Janta Time

Haryana News: पंचायती जमीन को लेकर चली गोलियां, सरपंच के घर के बाहर करीब 10 राउंड किए फायर

 | 
Haryana News: पंचायती जमीन को लेकर चली गोलियां, सरपंच के घर के बाहर करीब 10 राउंड किए फायर

हरियाणा के सोनीपत के पुगथला में पंचायती जमीन को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते गोलियां चलाई गईं। सरपंच के घर के बाहर कई बार फायरिंग की गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की पत्नी पर भी गोलियां चलाई गईं। यह भागीदारी में हुए विवाद के बाद हुआ था। पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज कर गांव के कुछ लोगों पर कार्रवाई की है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

150 एकड़ पंचायती जमीन की बोली कल

पुगथला गांव में पंचायत के पास 140-150 एकड़ जमीन है जिसकी बिजाई के लिए 3 मई को नीलामी होनी है। पंचायत ने इसके लिए तैयारी पूरी की है, लेकिन इस जमीन के ठेकेदार या नीलामी में भाग लेने वाले भी सक्रिय हैं।

 

यह समाचार गांव के कुछ लोगों के लिए चिंता का विषय है जो इस जमीन पर वर्षों से कब्जा कर रहे हैं और इसकी बिजाई करते आ रहे हैं। सोमवार की शाम को इसी विषय पर गांव में तबाही मचाने वाली घटना दर्ज हुई जहां गोलियों की आवाज सुनाई दी।

पहले यहां चली गोलियां

सोमदत्त, पुगथला गांव के निवासी, ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम देवी गांव की सरपंच हैं। गांव में पंचायती जमीन करीब 140-150 किलों की है और इसकी 3 मई को नीलामी होनी है। 27 अप्रैल को, हरेंद्र, जितेंद्र, सतपाल और उनके पिता ने उनके घर पर आकर इस जमीन को कब्जे में लेने की धमकी दी। सोमदत्त ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन इन लोगों ने धमकी दी कि अगर उन्हें 10 लाख रुपए नहीं दिए तो नीलामी में बोली न कराएं।


सरपंच के पति ने बताया कि सोमवार सांय साढ़े 5 बजे के करीब वह अपने भाई पवन व भतीजा विकास, भाभी सुमन के साथ गली में खड़े थे। इसी दाैरान गांव का रिषि उसके पास आया। इसी बीच एक काले रंग की क्रेटा गाडी आकर उनके पास रूकी।

गाडी से हरेंद्र, जितेंद्र व इनका पिता सतपाल, प्रियंका पत्नी हरेंद्र और 3-4 अन्य व्यक्ति उतरे। हरेंद्र व जितेंद्र ने नीचे उतरते ही उसकी तरफ गोलियां चलानी शुरू कर दी। सतपाल ने भी फायर किये। सभी ने मिलकर उनके साथ हाथापाई और मारपीट भी की। यहां 8 से 10 गोलियां चलाई गई।

फिर दूसरी जगह फायरिंग

बताया गया है कि पुगथला में सरपंच के घर पर फायरिंग करने के बाद गांव के ही ऋषिराज के घर भी गोलियां चली। ऋषिराज पंचायती जमीन में से 9 एकड़ जमीन बिजाई के लिए बाधे पर लेने के प्रयास में लगा था।

ऋषिराज की पत्नी सुसमता ने बताया कि उसके पति ऋषिराज खेती बाडी का काम करते हैं। पंचायती जमीन के 9 किले बोली पर लेने की बात कही थी। गांव के हरेंद्र व जितेंद्र उसको धमकी दे रहे थे कि अगर तुमने पंचायती जमीन ली तो जान से हाथ धो लेगा। गांव मे इतनी गोलियां चलेंगी कि तुम देख भी नही पाओगे।

सुसमता ने बताया कि सोमवार को पौने 6 बजे के करीब उसे घर के बाहर से झगड़े और गाली गलौज की आवाज सुनाई दी। वह बाहर गई तो जितेंद्र, हरेंद्र, सतपाल व एक औरत और दो तीन युवक उनकी गली में खड़े थे। उसको जाति सूचक गालियां दी और हरेंद्र व जितेंद्र ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी। वह बचकर अपने मकान के अंदर घुस गई। हरेंद्र ने एक गोली गली के परस पर भी मारी है।

पुलिस ने दर्ज किए दो केस

पुगथला में गोलियां चलने की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीमें रात को ही गांव पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में हरेंद्र, जितेंद्र, सतपाल आदि के खिलाफ केस दज्र किए हैं। एक केस सरपंच के पति सोमदत्त और दूसरा केस ऋषिराज की पत्नी सुसमता के बयान पर दर्ज हुआ है। वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैली है।