महिला सरपंच है तो पति नहीं कर सकेगा दखल, PM Modi ने कहा ‘मुझे पसंद नहीं है सरपंच पति वाला सिस्टम’
हरियाणा में जल्द ही पंचायती चुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों पर पीएम मोदी के बयान का असर देखने को मिल सकता है।

Haryana News Update: पीएम मोदी कल अहमदाबाद में थे और पंचायतों को लेकर उन्होने अपने मन की बात वहां कर दी जिसके बाद शायद सरपंच प्रतिनिधियों वाली परंपरा खत्म हो सकती है पीएम मोदी ने गुजरात में महिला सरपंचों से बात की और कहा कि हमें SP यानी सरपंच पति वाला सिस्टम नहीं चाहिए, जो अपनी पत्नी के बदले सारा काम करता हो।
प्रधानमंत्री ने महिला सरपंचों से कहा- हमें सबसे पहले SP यानी कि 'सरपंच पति' वाला सिस्टम खत्म करना होगा। उन्होंने यह बात सरपंच पत्नियों के कामकाज में पतियों की कथित दखलअंदाजी के बारे में कही। एक घटना के बारे में कहा- एक बार किसी व्यक्ति ने मुझसे कहा कि वह एसपी (सरपंच पति) है। यह अक्सर होता है कि महिला सरपंचों के कामों में उनके पति का भी दखल होता है, जो कि नहीं होना चाहिए। हमें इस संस्कृति को खत्म करना होगा। उन्हें (महिलाओं को) अवसर दिया जाना चाहिए और आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
पीएम मोदी ने यहां साफ कहा कि उन्हें ये सिस्टम पसंद नहीं है कि जीत महिला सरपंच की हो और उसका पति सरपंच बनकर घूमता फिरे। हालांकि हरियाणा समेत सभी राज्यों में एसा ही होता है। हरियाणा के लिए ये खबर खास इसलिए है कि हरियाणा में जल्द ही ग्राम पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं और अगर पीएम मोदी की मंशा को भांपते हुए हरियाणा सरकार एसा कोई नियम लागू कर देती है कि महिला सरपंच ही सारा काम संभाले तो ये उनके पतियों के लिए परेशानी का सबब हो सकता है।
PM Modi said he don’t like the system of ‘Sarpanch Pati’. This is a system where women sarpanch’s work is executed by her Husband.