Janta Time

सर्वजातीय महापंचायत का सोनाली हत्याकांड में बड़ा फैसला सरकार को दिया 12 दिन का अल्टीमेटम !

सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिसार में रविवार को सर्वजातीय सर्व खाप महापंचायत हुई। इसमें सोनाली की बेटी यशोधरा और परिवार के सदस्य भी पहुंचे। करीब तीन घंटे तक चली महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सरकार को 23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश देने का अल्टीमेटम दिया

 | 
sonali phogat murder, haryana nrews

सोनाली फोगाट के मामले में मर्डर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिसार में रविवार को सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हुई। इसमें सोनाली की बेटी यशोधरा और परिवार के सदस्य भी पहुंचे। करीब तीन घंटे तक चली महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सरकार को 23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश देने का अल्टीमेटम दिया। और अगर  23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए तो 24 सितंबर को हिसार में दोबारा खाप की पंचायत होगी और कड़ा फैसला लेंगे। इसके साथ ही 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इसमें सोनाली के परिवार के 5 सदस्य भी शामिल हैं। हालांकि खाप पंचायत के दौरान कुछ लोगों ने भाजपा और कुलदीप बिश्नोई पर जमकर भड़ास निकाली, लेकिन आयोजकों ने राजनीतिक बातें करने और आरोप लगाने पर नाराजगी जताई।

Haryana news

मेरी मां को न्याय दिलाने के लिए मेरा साथ दें: यशोधरा

 

महापंचायत के दौरान सोनाली की बेटी यशोधरा ने महापंचायत में अपील करते हुए कहा कि मेरी मां को न्याय दिलाने के लिए मेरा साथ दें। यशोधरा ने हाथ जोड़ते हुए सीबीआई जांच की मांग की। लोगों ने हाथ खड़ा करके उसका साथ देने का वादा किया।

Hisar news,sonali phogat murder

 सोनाली की मौत 3 अगस्त को हुई थी

गौर रहे कि सोनाली फोगाट की 23 अगस्त में मौत हुई थी। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर और सुखविंदर था। गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर उसके सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जबकि क्लब संचालक एडविन नुनिस, दत्ता प्रसाद और रमाकांत मासूपा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोनाली के परिजन इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।