हरियाणा में मुख्य अध्यापकों की होगी जांच,प्रमोशन पर उठे सवाल

हरियाणा सरकार के मिडिल स्कूलों में कार्यरत एससी-बीसी मुख्य अध्यापकों की योग्यता जांचने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के लिए विभाग के निदेशक ने 3 कमेटियों का गठन कर दिया है। ये कमेटियां अब जांच करेंगी और 17 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। इस संबंध में विभाग के निदेशक ने आदेश जारी कर 7 फरवरी से जांच करने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। मुख्य सचिव ने 29 जून 2021 को अनुशंसा की थी। आरोप थे कि ऐसे अध्यापकों को भी पदोन्नत करके मिडिल हेड बना दिया गया तो इसके लिए निर्धारित योग्यताएं भी पूरी नहीं करते थे। शिकायतों की संख्या बढ़ने पर विभाग ने एक्शन लिया और जांच के आदेश दिए।
आदेश में कहा गया है कि ये कमेटियां वर्तमान में काम कर रहे मौलिक शिक्षा स्कूल के मुख्य अध्यापकों की योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच करेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए थे। इन सभी उम्मीदवारों को जांच के लिए पंचकूला बुलाया जाएगा।
अंबाला के 103 उम्मीदवार , फरीदाबाद के 30 और फतेहाबाद के 83 उम्मीदवार , कैथल के 67, पंचकूला के 37 उम्मीदवार, महेंद्रगढ़ के 143 , पलवल के 82 उम्मीदवारों की जांच की जाएगी।