Janta Time

हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर तीखा प्रहार, बोले- अगर जेल गए तो....

 | 
हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर तीखा प्रहार, बोले- अगर जेल गए तो.... 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala) ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bupender Singh Hooda) पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि वे तो जेल जाकर भी जिंदा है लेकिन हुड्डा जेल गए तो जिंदा नहीं बचेंगे।


दरअसल, पूर्व सीएम ओपी चौटाला अपनी परिवर्तन यात्रा को लेकर जिला कार्यकर्ताओं की बैठक लेने भिवानी में पहुंचे थे। इस दौरान उनका यह बयान सामने आया है।  

ओपी चौटाला ने अपनी जेल के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हुड्डा ने उन्हें जेल भेजा और प्रचार किया कि वे जेल में ही मर जाएंगे लेकिन वे जेल जाकर भी जिंदा है।


पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने आगे कहा कि परमात्मा न करे ऐसा हो, लेकिन हुड्डा को जेल हुई तो वे जिंदा नहीं बचेंगे। ओपी चौटाला ने कहा कि हुड्डा पर कई केस दर्ज हैं और उन्हें डर है कि अदालत उन्हें जेल भेजेगी। 

उन्होंने कहा कि जेल जाने के डर से हुड्डा सत्ता से जुड़ गए है। चौटाला ने यह भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अलग नहीं है और कांग्रेस पार्टी का बीजेपी से गठबंधन हो चुका है।