Haryana Roadways: खाटूश्याम के लिए शुरू हुई हरियाणा रोडवेज, यहां देखें शेड्यूल

Haryana Roadways News: जनता टाइम (17 अप्रैल 2023) रविवार से हरी झंडी दिखाकर हिसार से खाटूश्याम बस सेवा शुरू हो गई है। बस रोजाना दोपहर 3 बजे हिसार से रवाना होगी और रात्रि 8 बजे खाटूश्याम पहुंचेंगी। अब श्रद्धालुओं को रोजाना खाटूश्याम के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
वापसी में, सुबह 9 बजे खाटूश्याम से बस रवाना होकर दोपहर 2 बजे हिसार पहुंचेगी। बस हिसार से राजगढ़, चुरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और सीकर होते हुए खाटूश्याम पहुंचेगी। हिसार से खाटूश्याम के लिए किराया 290 रुपये निर्धारित किया गया है।
बस के परिचालक प्रमोद ने बताया कि हिसार से 20 सवारी बस में रवाना हुई हैं। इनमें 8 सवारियां खाटूश्याम की हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से श्यामप्रेमी, धार्मिक व सामाजिक संगठन के लोग खाटूश्याम के लिए बस चलाने की मांग कर रहे थे। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल को ज्ञापन भी सौंपा गया। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए रोडवेज ने बस चलाने की अनुमति दे दी।
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल का कहना है कि हाल ही में मथुरा के लिए भी बस चलाई गई थी। भविष्य में अन्य धार्मिक रूटों पर भी बसें चलाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को हिसार से सीधी बस की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर एसएस सुरेंद्र सिंह, डीआई रमेश सहरावत, सब इंस्पेक्टर भागीरथ, श्रवण कुमार, प्रेम सागर, सर्व कर्मचारी संघ से राजकुमार चौहान, सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, दीपक गर्ग आदि मौजूद रहे।