Janta Time

हरियाणा में अब सबकी नौकरी हुई कन्फर्म, कच्चे कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात

 | 
Haryana Sarkari Naukri

Janta time, Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 नवंबर 2021 को हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल की शुरुआत की थी |यहां इसका मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियां को ऑनलाइन करना है, जिसके जरिये भर्ती में पारदर्शिता लाई जा सके और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाई जा सके |


इसी संबंध में हरियाणा सरकार की तरफ से समय- समय पर कई बड़े फैसले भी लिए गए तो अब कल ही हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में एक बड़ा फैसला लिया गया है |

बता दे की यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन के तहत सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार तत्काल मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं  

और  इसी कड़ी में एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर की तरफ से एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य पर रखने हेतु लगभग 1087 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर भेजे गए है |

बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को भेजे गए हैं जॉब ऑफर


प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जॉब ऑफर प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा था कि राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां करवाना चाहती है ओर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है जिससे की प्रदेश के सभी युवा भी खुश हैं |

यहां मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को 30 अप्रैल तक लंबित मैनपावर की पोर्टिंग पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से पूरा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है |