तमिलनाडु :102 साल के बुजुर्ग को 15 साल की सजा, 4 साल पहले नाबालिग लड़की का किया था यौन शोषण
102 साल का बुजुर्ग 2018 में नाबालिग के साथ यौन शोषण का दोषी साबित

कोर्ट ने सुनाई 15 साल की कठोर सजा
2018 में नाबालिग का किया था यौन शोषण
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में नाबालिग का यौन शोषण करने वाले बुजुर्ग को कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है। ये घटना करीब 4 साल पुरानी है। कोर्ट ने नाबालिग का यौन शोषण करने वाले 102 साल के दोषी के. परशुरामन को 15 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दोषी को 10 साल की कठोर सजा और 5 साल की साधारण सजा दी जाती है। दोषी ने 2018 में एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था। तिरुवल्लुर की महिला कोर्ट ने दोषी को पीड़ित महिला को 45 हजार रुपए का मुआवजा देने और 5000 का फाइन भरने का भी आदेश दिया है।
इससे पहले भी मासूम लड़कियों के साथ रेप के अलग अलग तरह के मामले सामने आते रहे है जिनको सुनकर दुख भी होता है और गुस्सा भी आता है।आपको बता दें कि दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 15 फरवरी को 87 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने 30 साल के स्वीपर को गिरफ्तार किया गया था और आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह बुजुर्ग महिला के घर चोरी करने की नीयत से घुसा था लेकिन घर से मोबाइल चुराने के बाद उसने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया ।