Janta Time

Water Crisis: बूंद-बूंद को तरसते गांव की महिलाओं को आया गुस्सा।

 Water Crisis in India:महिलओं में एक महिला ने बताया, "हमारे गांव में हमें अपने हक का पानी चाहिए. हम पूरे दिन मज़दूरी करते हैं और पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है." दरअसल पानी की भयंकर किल्लत की वजह से पीने के पानी की भी समस्या खड़ी हो गई है। गर्मी की वजह से हालात और ज्यादा खराब हैं।

 | 
Water crisis in maharashtra village
 

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक स्थित  तिरडशेत गांव में पिछले कुछ सालों से पानी की किल्लत (Water Crisis) है. जिसकों लेकर ने गांव के लोग कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी बातों को नजर अंदाज किये जाने पर गांव की महिलाएं सड़कों पर उतर आई है और प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन कर रही महिलओं में एक महिला ने बताया, "हमारे गांव में हमें अपने हक का पानी चाहिए. हम पूरे दिन मज़दूरी करते हैं और पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है." दरअसल पानी की भयंकर किल्लत की वजह से पीने के पानी की भी समस्या खड़ी हो गई है। गर्मी की वजह से हालात और ज्यादा खराब हैं।

water crisis in maharashtra
Water crisis in maharashtra village

महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद नासिक के डीएम गंगाधरन (DM Gangadharan) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि “जिला परिषद जल सप्लाई विभाग, जल जीवन मिशन के अंतर्गत उन गांवो को चिह्नित कर रहे हैं, जहां पानी की समस्या है. हम इससे अभी आकलन लगा रहे हैं और आकलन के मुताबिक, ज्यादातर गांवो में काम करना शुरू करेंगे और कई गांवो में काम जारी है जो जल्द ही पूरा होगा।”