punjab CM भगवंत मान ने PM मोदी से मांगा एक लाख करोड़ का…
PM मोदी से पहली बार मिले CM भगवंत मान

PM नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को दिल्ली में बैठक करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत है. पंजाब (Punjab) की आर्थिक स्थिति बदहाल है. हमने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए 2 साल के लिए हर साल 50,000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात के बाद अब भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.
राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 16 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद भगवंत मान की ये प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीती हैं. भगवंत मान ने संसद भवन में प्रधानमंत्री के कार्यालय में उनसे मुलाकात की. भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई कर उसे रोकने और जनता के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का वादा किया है. भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. प्रधानमंत्री ने मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी. पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से सीएम भगवंत मान एक्श में दिखाई दे रहे हैं