Russian girls Dance: 'रशियन लड़कियों का डांस कराना चाहता हूं', EC को लिखा लेटर हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में निकाय चुनाव को लेकर घमसान मचा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में काकादेव के वार्ड 30 के निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा लेटर वायरल हो हुआ है. जिसमें उसने EC से रशियन लड़कियों का डांस और लोगों को शराब पिलाने की भी अनुमति मांगी.
इस लेटर के वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए. इन सबके बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें रशियन लड़की डांस करती दिख रही है. एसीपी ब्रजनारायण सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिए. वार्ड 30 से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट संजय दुबे चुनाव लड़ रहे हैं. लेटर में लिखा गया है, डांसर की उम्र 20 साल के लगभग होगी और लोगों को दारू देने की भी अनुमति मांगी गई. निर्दलीय प्रत्याशी संजय दुबे का चुनाव चिन्ह पेंसिल है.
रशियन डांस कराने की मांगी अनुमति
रशियन गर्ल्स की ब्यूटी के ये हैं सीक्रेट्स, यूं ही नहीं दी जाती मिसाल
अंबेडकरनगर के निर्दलीय प्रत्याशी संजय दुबे ने कैमरे पर तो कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन फोन पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई लेटर नहीं लिखा है.
यह लेटर 2 दिन से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह उनके लिए चुनाव खत्म हो गया है. इस लेटर को लेकर उन्होंने डीएम के साथ-साथ जिला निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की है. पुलिस इस मामले की जांच गंभीरता से जांच करने में जुटी है.
पुलिस वायरल लेटर की जांच में जुटी
बता दें, कानपुर में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. निकाय चुनाव में 600 पोलिंग पार्टियों के करीब 3 हजार कर्मचारी मतदान करवाएंगे. पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली 12 से 2 बजे तक और तीसरी पाली शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच होगी.