Janta Time

हरियाणा के जींद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम बदला, अब होगा धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज

 | 
Jind News: जींद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का अब नाम होगा धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज

Haryana News, जींद। गांव हैबतपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम अब संत धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज होगा। इसकी मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रविवार को कैथल जिले के धनोरी गांव में की। कॉलेज के प्रथम चरण का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

अगस्त में यहां पर मेडिकल की कक्षाएं शुरू करने का प्रशासन और सरकार का प्रयास है। पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था और अगस्त में यहां पर कक्षाएं शुरू करवाने की बात कही थी।

पिछले वर्ष शहर के लोग इस मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर के नाम से रखने का प्रस्ताव पास करके सरकार के पास भेज चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। अब मुख्यमंत्री ने संत धन्ना भगत के नाम से इसकी घोषणा कर दी है।


हैबतपुर गांव में 24 एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। अगस्त तक मेडिकल कॉलेज के प्रथम चरण का काम पूरा हो जाएगा और इसमें ओपीडी शुरू होने की पूरी संभावना मानी जा रही है। कॉलेज के प्रथम चरण में होने वाले काम का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

इसके बाद जींद ही उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी। करीब 560 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण में मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में 19 बड़े ब्लॉक बन रहे हैं।

इसमें टीचिंग ब्लॉक, 750 बेड का अस्पताल, ब्लड बैंक, पैथ लैब, रेडियोग्राफी ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, हॉस्टल, जूनियर व सीनियर रेजिडेंट, नर्सिंग कॉलेज, निदेशक निवास, गेस्ट हाउस व शॉपिग सेंटर, पावर सब-स्टेशन, पुलिस स्टेशन, वेस्ट मैनेजमेंट बिल्डिंग, शव गृह, पुलिस थाना, सब स्टेशन, खेल परिसर शामिल हैं। प्रथम फेज का काम पूरा होते ही ओपीडी शुरू कर दी जाएंगी।


यह होगा लाभ

यदि अगस्त में यहां पर दाखिले व ओपीडी शुरू हो गई तो जिले के लोगों को उपचार की बेहतर सुविधा मिलेगी। लोगों को रोहतक, खानपुर पीजीआई और हिसार की तरफ उपचार के लिए रूख नहीं करना पड़ेगा।

हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारियों की मानें तो रोहतक, हिसार, करनाल, सोनीपत समेत हरियाणा के दूसरे पीजीआई और मेडिकल कॉलेजों से बेहतर सुविधाएं यहां उपलब्ध होंगी। कॉलेज की बिल्डिंग को एम्स, मेदांता जैसे अस्पतालों जैसा डिजाइन किया गया है।