आज होगा पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार, पार्थिव देह लेकर बादल गांव पहुंचा परिवार

Funeral of former Chief Minister Parkash Singh Badal: चंडीगढ़ से बादल गांव तक के सफर के दौरान पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की शव यात्रा पर जगह-जगह फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सुखबीर बादल लोगों की तरफ हाथ जोड़ते रहे। पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की पार्थिव देह लेकर उनका परिवार बुधवार रात सवा 10 बजे पैतृक गांव, बादल पहुंच गया।
उनका अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर 1 बजे किया जाएगा। गांव के श्मशान घाट में जगह कम होने के कारण पूर्व सीएम का संस्कार उनके पुश्तैनी खेतों में किया जाएगा। इसके लिए खेतों में दो एकड़ में खड़ा किन्नू का बाग उखाड़कर चबूतरा बनाया गया।
इससे पहले बुधवार सुबह पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ स्थित अकाली दल के कार्यालय में रखा गया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम दर्शनों के बाद परिवार पार्थिव शरीर को लेकर चंडीगढ़ से बादल गांव के लिए रवाना हुआ। राजपुरा, पटियाला, संगरूर, बरनाला और बठिंडा होते हुए परिवार मुक्तसर जिले में पड़ते बादल गांव पहुंचा।
बादल का मंगलवार रात को 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद 16 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 25 अप्रैल की शाम 7.42 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रकाश सिंह बादल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।