हरियाणा में 4 रेंज के पुलिस अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी! 48 हेड कॉन्स्टेबल भी बदले

हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) पीके अग्रवाल ने राज्य की 4 रेंज के पुलिस अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं। जिसमें अंबाला, हांसी, रोहतक के इंस्पेक्टरों के साथ ही 3 सब इंस्पेक्टर (SI), 2 एग्जेमटी सब इंस्पेक्टर (ESI) सहित 6 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) का स्थान परिवर्तन किया गया है।
DGP ने यह बदलाव हिसार, साउथ रेंज, अंबाला और करनाल रेंज में जारी किए हैं। ऑर्डर में सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगहों पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
48 हेड कॉन्स्टेबल भी बदले
DGP पीके अग्रवाल ने अफसरों के ट्रांसफर के साथ ही 48 हेड कॉन्स्टेबलों के भी ट्रांसफर किए हैं। इनमें अंबाला फतेहाबाद के 2 हेड कॉन्स्टेबल (HC), 9 एग्जेमटी हेड कॉन्स्टेबल (EHC) सहित 37 महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल के ट्रांसफर ऑर्डर शामिल हैं।
अलग महीने रिटायर होंगे DGP अग्रवाल
प्रशांत कुमार अग्रवाल मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे पहले वो DG स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के पद पर तैनात थे। प्रशांत कुमार अग्रवाल 30 जून, 2023 को रिटायर होंगे। वह साल 2004 में पुलिस मेडल और 2015 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं।
यहां देखें दोनों ऑर्डर...