Janta Time

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही! 94% नंबर लाने वाली छात्रा को 3 नंबर देकर फेल किया

 | 
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही! 94% नंबर लाने वाली छात्रा को 3 नंबर देकर फेल किया

UP Board Result 2023: 2023 के यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे। लेकिन इस जारी रिजल्ट में बोर्ड अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।

बोर्ड ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली एक छात्रा को फेल घोषित कर दिया है, जिसके प्रैक्टिकल में उसे 30 नंबर की जगह 3 नंबर दिए गए थे। छात्रा मानसिक रूप से इस फैसले से बहुत परेशान हुई हैं और वह अपने परिजनों के साथ मुख्यमंत्री से जांच और न्याय करने की मांग कर रही हैं।

छात्रा का रिजल्‍ट होगा रिवाइज़
इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा है कि टाइपिंग एरर की वजह से ऐसा हुआ होगा. इसका करेक्शन करवा कर छात्रा को दोबारा रिजल्ट मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि छात्रा का रिजल्ट उसके प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर दोबारा बनेगा. 

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही! 94% नंबर लाने वाली छात्रा को 3 नंबर देकर फेल किया

उत्तरप्रदेश के जनपद अमेठी में यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से हाईस्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लगा गया है. दरअसल, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का रिजल्ट जारी होने के बाद अमेठी कस्बे के श्री शिव प्रताप इंटर कालेज में हाई स्कूल की छात्रा भावना वर्मा 94 प्रतिशत नंबर पाकर फेल हो गई. भावना 402 नंबर प्राप्त हुए जबकि प्रेक्टिकल के 180 की जगह सिर्फ 18 नंबर ही जोड़े गए.

अगर छात्रा के 180 अंक जुड़ते तो स्‍कोर 564  होता जो 94 प्रतिशत होता. बोर्ड की लापरवाही से छात्रा बेहद परेशान है. छात्रा ने कहा कि मेरी थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों पेपर बहुत अच्छे गए थे, लेकिन मेरे रिजल्ट में प्रेक्टिकल के नंबर जोड़े नहीं गए. हमें 30 नंबर मिले मगर रिजल्‍ट में सिर्फ 3 नंबर जोड़े गए हैं. छात्रा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर नंबर बढ़वाने की मांग की है.

इस मामले पर स्‍कूल के प्रिंसिपल नवल किशोर ने कहा कि ऑफिस की गलती के कारण ऐसा हुआ है. छात्रा के सभी विषयों में नंबर अच्छे थे लेकिन प्रैक्टिकल के नंबर उसमें नहीं जुड़े. छात्रा को अब रिजल्‍ट में संशोधन कर नया रिजल्‍ट दिया जाएगा.