Love Jihad: रवि शर्मा बनकर वसीम करता रहा 5 साल तक शारीरिक शोषण
Love Jihad in Bareilly: यूपी के बरेली में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम शख्स ने नाम बदल कर एक हिंदू लड़की (Hindu Girl) का 5 साल तक शारीरिक शोषण किया और जब भेद खुला तो बदनाम करने का दबाव बनाकर शोषण करता रहा। पीड़िता के अनुसार, साल 2017 में जब रवि शर्मा बनकर वसीम अंसारी (Wasim Ansari) उसके संपर्क में आया तो वह 16 साल की नाबालिग थी।

Love Jihad in Bareilly: यूपी के बरेली में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम शख्स ने नाम बदल कर एक हिंदू लड़की (Hindu Girl) का 5 साल तक शारीरिक शोषण किया और जब भेद खुला तो बदनाम करने का दबाव बनाकर शोषण करता रहा। पीड़िता के अनुसार, साल 2017 में जब रवि शर्मा बनकर वसीम अंसारी (Wasim Ansari) उसके संपर्क में आया तो वह 16 साल की नाबालिग थी। दरअसल, युवती के मोबाइल पर पांच साल पहले वसीम ने कॉल की थी। अपना सच छुपाकर उसने अपना नाम रवि शर्मा बताया था। उसने बातों ही बातों में लड़की को अपने झांसे में ले लिया और धीरे-धीरे उससे संपर्क बढ़ा लिया।
5 साल तक किया शारीरिक शोषण
दोनों की अक्सर बातें और मेल मुलाकातें होने लगीं। बकौल युवती, युवक ने कहा था कि वह ब्राह्मण है और उससे शादी करना चाहता है। इस तरह से वह पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।बकौल युवती, कुछ समय पहले उसने आरोपी का फेसबुक एकाउंट देखा तो पता लगा कि रवि शर्मा असल में वसीम अंसारी है। वह बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वसीम मकान में टाइल्स लगाने का काम करता है। इस पर युवती ने उसका विरोध किया तो वह बोला मुझे माफ कर देना मैं रवि नहीं, वसीम अंसारी ही हूं। इसके बाद लड़की ने उसे वास्ता खत्म करने को कह दिया और आइंदा कोई संपर्क न रखने की हिदायत भी दी।
घर पहुंचकर धमकाया, वीडियो वायरल करने की धमकी दी
युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि संपर्क खत्म कर लेने के बाद भी वसीम नहीं माना और वह एक दिन शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंच गया और गाली गलौच करते हुए फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। लड़की को धमकी देते हुए वह बोला, तुम्हें बदनाम कर दूंगा, किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रखूंगा।