अनोखे तरीके से संवारे जा रहे पब्लिक पार्क

टायर को रंग के दिया गया नया रूप
पुराना सामान भी लाया जा रहा इस्तेमाल में
यूपी में सरकार सौंदर्यकरन करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसका उदाहरण हमे अलीगढ़ में देखने को मिला जहां जिन वस्तुओं को अनुपयोगी समझकर लोग अक्सर फेंक देते हैं, उन्हीं को आकर्षक रूप देकर अब पब्लिक पार्क संवारे जा रहे हैं। इसकी शुरूआत गूलर रोड स्थित अशोक नगर पार्क से हुई है। यहां पुराने टायर, रिक्शा और बोतलों को नए स्वरूप में ढालकर जगह-जगह लगाया गया है। पक्षियों के दाना-पानी के लिए खाली डिब्बे और बोलतों का बेहतर उपयोग हुआ है। आकर्षक रंगों से सजी ये वस्तुएं पार्क में आने वालों को लुभा रही हैं।
दरसल स्वच्छ सर्वेक्षण की परीक्षा में शामिल नगर निगम शहर को सजा-संवार रहा है। भद्दी दीवारों पर पेंटिंग कर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है। वहीं, पार्कों काे सजाने की योजना पर भी काम शुरू हो चुका है। अशोक नगर पार्क को सजाने-संवारने का एक महीने पहले शुरू हुआ काम अब अंतिम दौर में है। कबाड़ हो चुके कूड़ा उठाने के रिक्शे काे आकर्षक रूप देकर पार्क के एक हिस्से में रखा है। प्लास्टिक के डिब्बे, लकड़ी व अन्य वस्तुओं से रिक्शा चालक का स्वरूप भी दिया है। यही नहीं, कूड़ा डालने वाले बाक्स में लगे पौधे भी खूब भा रहे हैं। ट्रैक्टर के टायर को मेज का स्वरूप देकर बेंचों के बीच रखा गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यहीं बैठकर क्षेत्रीय लोग चाय की चुस्कियाें के साथ गपशप करते नजर आते हैं। पुराने टायरों का उपयोग अन्य रूप में भी हुआ है।