Janta Time

UP news : इस योजना का समय बढ़ा सकती है योगी सरकार

कयास लगाए जा रहे है कि 2024 तक बढ़ सकती है इस योजना की समय सीमा!
 | 
Cm yogi
मुफ्त राशन योजना के लिए भेजा गया प्रस्ताव
फ्री राशन की अवधि बढ़ाने का था ऐलान
फ्री राशन वाले लगभग 15 करोड़ लाभार्थी

 

UP News:  राज्य सरकार की मुफ्त राशन योजना के लिए खाद्य व रसद विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी रैलियों में फ्री राशन को बढ़ाने का ऐलान किया था। राज्य सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव यानी 2024 तक बढ़ा सकती है। क्योंकि प्रदेश में फ्री राशन वाले लगभग 15 करोड़ लाभार्थी हैं। 

 

आपको बता दे कि भेजे गए प्रस्ताव में अवधि का कोई जिक्र नहीं है, इसे सरकार की मंशा पर छोड़ दिया गया है। प्रस्ताव में महंगाई के बढ़ने के कारण निशुल्क राशन देने का जिक्र है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार में इस बात पर मंथन चल रहा है कि इस योजना को लोकसभा चुनाव तक बढ़ाया जाए। वहीं योजना को एक साथ न बढ़ाकर दो से तीन चरणों में बढ़ाया जाए। फिलहाल माना जा रहा है कि छह-छह महीने के लिए योजना का ऐलान किया जाएगा। इसमें सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत दिए जाने वाले राशन यानी गेहूं व चावल के अलावा एक लीटर  तेल, एक किलो चना नमक भी देगी।अभी तक राज्य सरकार ने दिसम्बर से मार्च तक निशुल्क राशन दिया है। जिसमे कार्डधारकों से दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल के लिए लिया जाता है लेकिन अब राज्य सरकार इसका खर्चा खुद वहन करेगी।