Janta Time

UP का वो शहर जहां थाने में महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं,CCTV में कैद घटना हुई वॉयरल

 UP Police Station CCTV: इस शहर में पिछले एक साल के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा दरोगा, सिपाहियों द्वारा महिला पुलिस कर्मियों और लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आ चुके हैं. एक और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है  जहां एक सिपाही एक महिला सिपाही से अश्लीलता करते देखा गया है. मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

 | 
Women constable molested in Kanpur UP Police station CCTV

 

UP:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्य के थानों में महिलाओं की सुनवाई के लिए एक तरफ महिला डेस्क लगवा रहे हैं तो वही कानपुर के पुरुष पुलिस कर्मी अपनी ही डिपार्टमेंट की महिला पुलिस कर्मियों से छेड़खानी, रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कानपुर में पिछले एक साल के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा दरोगा, सिपाहियों द्वारा महिला पुलिस कर्मियों और लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आ चुके हैं.

ताजा मामला कानपुर कोतवाली का है जहां एक सिपाही (Constable) एक महिला सिपाही से अश्लीलता करते देखा गया है. मामला सीसीटीवी(CCTV) में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी पुलिस कर्मी थाने में बनी रिपोर्टिंग डेस्क पर बैठा है और महिला से अश्लीलता कर रहा है. महिला सिपाही बार-बार उसका हाथ हटा रही है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि महिला सिपाही की तरफ से अभी तक आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराया गया है. 

आरोपी की पहचान कानपुर कोतवाली में तैनात सिपाही करन सिंह के रूप में हुई है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने कहा कि यह सीसीटीवी फुटेज तीन महीने पुराना है. महिला सिपाही का पहले ही कोतवाली से ट्रांसफर हो गया है और सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया गया है. अगर महिला पुलिस कर्मी शिकायत करेगी तो एफआईआर दर्ज कर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. 

इन थानों में पहले इस तरह का मामला आ चुका है सामने

इसके पहले कानपुर के चकेरी, ग्वालटोली, कर्नलगंज, अहिरवा, गोविन्द नगर जैसे थानों से पुलिस कर्मियों की छेड़छाड़, रेप जैसी घटनाएं सामने आ चुकी है. ग्वालटोली में तो इंस्पेक्टर अरुण कुमार को उनकी पत्नी ने ही होटल में जाकर आठ नवंबर 2021 को रंगेहाथों पकड़ा था. इसके अलावा चकेरी थाने के इंस्पेक्टर रहे दिनेश त्रिपाठी को अपने किरायेदार की नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में जेल भेजा गया था, हालांकि कोर्ट में बच्ची के बयान बदलने पर वह बरी हो गए थे. चकेरी थाने के ही अहिरवा चौकी के सिपाही संजीव पर भी एक लड़की ने रिपोर्ट लिखाने के दौरान बहला कर रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई थी.कर्नलगंज थाने में एक सिपाही को रेप के आरोप में जेल भेजा गया था. 7 जुलाई को उन्नाव के डिप्टी एसपी कृपा शंकर कनौजिया को एक महिला सिपाही के साथ होटल मंदाकिनी में पकड़ा गया था.

10 साल पहले कैंट के सीओ अमरजीत शाही को एक नाबालिग बच्ची के साथ महीनों रेप करने के आरोप में पकड़ा गया था. इस मामले में अमरजीत शाही को सजा तक हो चुकी है. इसके आलावा भी कानपुर के पुलिस कर्मियों के खिलाफ छेड़छाड़ और रेप के कई मामले दर्ज हो चुके हैं.