Janta Time

कितनी संपत्ति की मालिक हैं पंखुड़ी पाठक ? UP Election 2022

पंखुड़ी पाठक के पास रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज़ हैं और वो महेंद्रा XUV 500 कार से चलना पसंद करती हैं।
 | 
Pankhuri pathak

दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB पास कर चुकी हैं
तेज तर्रार प्रवक्ताओं में हैं शामिल 
पंकज सिंह से मुकाबला करने उतरी हैं।

UP Election 2022 : अपने उम्मीदवार को जानें।

यूपी के नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने अपनी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रियंका ने अपने महिाओं को टिकट दिए जाने के अभियान का ये हिस्सा है औऱ युवा उम्मीदवार के मुकाबले एक युवा महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। पंखुड़ी पाठक ने अपना नामांकन भर दिया है और हलफनामा चुनाव आयोग को पेश कर दिया है। हमारी इस खास कड़ी उम्मीदवार को जानो के तहत हम आपको बता रह हैं कि उम्मीदवारों के हलफनामे के मुताबिक उनके पास कितनी संपत्ति है और कितनी देनदारी है।

पंखुड़ी पाठक ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा पेश किया है उसके मुताबिक वो कई संपत्तियों की मालिक हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB पास पंखु़ड़ी पाठक की सालाना आय अब तक 5 लाख 90 हज़ार है हालांकि ये साल पूरा नहीं हुआ है। नामांकन के वक्त पंखुड़ी पाठक के पास 1 लाख 35 हज़ार रुपए नकद थे। जबकि अलग अलग बैंकों में उनके पास 42 हज़ार रुपए जमा थे। पंखुड़ी पाठक शेयर बाज़ार की जानकारी रखती हैं और शेयरों में निवेश करती हैं उन्होने करीब 7 लाख रुपए की रकम शेयर बाज़ार में निवेश कर रखी है। जबकि उनके पास 13 लाख के आभूषण भी हैं।

उनके नाम पर नोेएडा में 500 स्क्वेयर फीट का एक कमर्शियल प्लेस भी है जिसकी मार्केट वैल्यू 31 लाख के करीब है। जिसके अलावा उनके पास 1800 स्क्वेयर फीट का एक मकान है जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है। पंखुड़ी पाठक के नाम एक महिंद्रा XUV 500 गाड़ी भी है जिसकी कीमत 15 लाख से उपर है।हालांकि इसके साथ ही उनके उपर करीब 59 लाख की देनदारी भी है।  पंखुड़ी पाठक एक तेज तर्रार प्रवक्ता हैं और टीवी चैनल्स पर होने वाली डीबेट में अक्सर दिखती हैं।