Janta Time

हिसार में युवक को मारी गोलियां! ICU में भर्ती, 3 आरोपियों ने की फायरिंग

 | 
हिसार में युवक को मारी गोलियां! ICU में भर्ती, 3 आरोपियों ने की फायरिंग

हरियाणा के हिसार में मिल गेट पर रात में दो गुटों के बीच तकरार हो गई। एक गुट में शामिल तीन युवकों ने राहुल नाम के युवक पर गोलियां चला दी। गोलियां उसके पैर, टांग और पेट में लगी। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। अभी वह आईसीयू में भर्ती है।


राहुल के भाई बीरेंद्र ने बताया वह और उसका भाई दोनों विशालनगर में डेयरी चलाते हैं। रात को उसका भाई किसी काम से कहीं गया था, लेकिन जब वह वापस आ रहा था तो कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर गोलियां दाग दी। राहुल पर तीन गोलियां दागी गईं।

एक गोली उसके पैर, टांग और पेट पर लगी। गोलियां चलाने के बाद हमलावर भाग गए। इसके बाद हम राहुल को निजी अस्पताल में लेकर आए। वहां पर उसका ऑपरेशन किया गया। हमलावर सब्जी मंडी और आसपास के एरिया के हैं।

एचटीएम थाने से जांच अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि अभी घायल के बयान दर्ज नहीं हुए। मृतक के भाई से अभी जानकारी जुटाई जा रही है। बयान दर्ज करने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।