Janta Time

Chanakya Niti : आज ही कुते का अपना लीजिये ये गुण, पत्नी पहले झटके में हो जायेगी संतुष्ट, देखें चाणक्य नीति

Chanakya Niti in hindi: आज दुनिया भर में आचार्य चाणक्य के नीति शास्‍त्र को मनुष्‍य जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है।  चाणक्य की महान नीति में जीवन को सफल बनाने के लिए मूलमंत्र बताये है. घरवाली को खुश रखने के लिए भी उन्होंने मर्म बताए है जिससे पत्नी को हमेश खुश रखा जाता है. आइये देखें चाणक्य नीति के मूल मन्त्र जिहे अपना कर आप पत्नी को खुश रख सकते है...
 | 
chanakya niti,chanakya neeti,chanakya,chanakya niti in hindi,chanakya neeti in hindi,chanakya niti hindi,acharya chanakya,chanakya niti chapter,chanakya niti motivation,chanakya niti full in hindi,chanakya niti video,chanakya niti for students,chanakya niti in bengali,7 chanakya niti,chanakya niti by puneet biseria,chanakya niti book,chanakya neeti full in hindi,chanakya niti bangla,chanakya niti episode,chanakya niti bengali

Janta Time, New Delhi: आचार्य चाणक्य के नीति शास्‍त्र को मनुष्‍य जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। इसमें आचार्य चाणक्‍य ने मनुष्‍य जीवन के कई ऐसे मर्म बताए हैं, जिन्‍हें समझ कर कोई भी व्‍यक्ति आसानी से अपने जीवन को सुखमय और सफल बना सकता है। नीतिशास्‍त्र में पुरुषों से जुड़े गुणों का जिक्र करते हुए आचार्य कहते हैं कि अगर किसी पुरुष में कुत्ते के 5 गुण आ जाए तो उससे उसकी स्त्री हमेशा संतुष्ट रहती है। 

1. संतुष्ट रहना

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि पुरुष को यथाशक्ति परिश्रम करना चाहिए और उससे जो धन या फल मिले, उससे संतुष्‍ट व खुश रहना चाहिए। जिस तरह से कुत्ता जितना भोजन मिलता है, उतने में ही संतुष्ट हो जाता है, उसी तरह पुरुषों को मेहनत से अर्जित इस धन से ही परिवार का पालन पोषण करना चाहिए। जिन पुरुषों में यह गुण होता है, वे सफलता प्राप्‍त करते हैं।


2. सतर्क रहना

आचार्य के अनुसार, जिस तरह से कुत्‍ता गहरी नींद में होने के बाद भी सतर्क रहते हैं, वैसे ही पुरुष को भी हमेशा अपने परिवार-स्त्री और कर्तव्यों को लेकर सतर्क होना चाहिए। परिवार व खुद कर सुरक्षा के लिए शत्रुओं के सदा सावधान रहे। आप चाहे कितनी भी गहरी नींद में क्यों ना हो हल्‍की आहट पर ही जागने का गुण होना चाहिए। ऐसे गुण वाले पुरुष से उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है।


3. वफादारी

चाणक्‍य कहते है कि जिस तरह कोई कुत्ते की वफादारी पर शक नहीं कर सकता है। उसी तरह पुरुष को अपनी पत्‍नी व कार्य के प्रति हमेशा वफादार होना चाहिए। जो पुरुष अनजान महिलाओं को देखकर भी लालायित हो जाता है, उसके घर में कलह बनी रहती है। ऐसे पुरुष से स्त्री कभी खुश नहीं रहती है। क्‍योंकि पत्‍नी अपने पति की वफादारी से ही आनंदित रहती है।

4. वीरता

आचार्य कहते हैं कुत्ता निडर और वीर प्राणी होता है। जिस तरह से यह अपने मालिक की रक्षा के लिए अपनी जान तक गंवा सकता है। ठीक उसी तरह पुरुषों को भी वीर होना चाहिए, जरुरत पड़ने पर अपनी पत्‍नी और परिवार के लिए अपनी जान दाव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।


5. संतुष्ट रखना

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, पुरुष का पहला दायित्‍व है अपनी पत्‍नी को हर तरह से संतुष्ट रखना। जो पुरुष शारीरिक और मानसिक रूप से अपनी पत्‍नी को संतुष्‍ट रखते हैं, उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है। ऐसा करने वाला पुरुष हमेशा अपनी पत्‍नी का प्रिय बना रहता है।