Janta Time

Sapna Chaudhary Video: जब भरे स्टेज पर सबके सामने युवक ने कर दी ये शर्मनाक हरकत, आग बबूला हुई भीड़

 | 
Sapna Chaudhary Video: जब भरे स्टेज पर सबके सामने युवक ने कर दी ये शर्मनाक हरकत, आग बबूला हुई भीड़, Sapna Chaudhary Video: Sapna Chaudhary danced like this, the young man went on stage, started doing this work,"Sapna Chaudhary, Sapna Chaudhary Dance Video With Cute Girl, Sapna Chaudhary With Cute Girl Dance, Sapna Choudhary, Sapna Choudhary sexy dance, Sapna Choudhary shows cleavage, Sapna Choudhary dance video,

Janta Time, New Delhi आज सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बिग बॉस में जाने के बाद सपना चौधरी सिर्फ एक डांसर सिंगर नहीं बल्कि एक सेलिब्रिटी बन चुकी है। लाखों लोग उनकी एक झलक के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं।

सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी आज केवल हरियाणा और भारत में ही सीमित नहीं हैं, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है। 

सपना चौधरी खूबसूरत होने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर भी हैं। सपना चौधरी की दीवानगी को लेकर लोगों के बीच अलग ही स्थिति है। लोग उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। आज सपना चौधरी जब भी कोई स्टेज डांस करती हैं तो वहां आने वालों की संख्या हजारों-लाखों में होती है। 


सपना की हॉट अदाओं को देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है। इसी बीच सपना चौधरी के  मीडिया फॉलोवर्स की बात की जाये  सपना  संख्या में फैन फोल्लोविंग है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करती रहती है। 

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने अपनी अदाओं से ऐसा धमाल मचाया कि उन्हें खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वह स्टेज पर डांस करती नज़र आ आ रही है। 


हाल ही में सपना द्वारा शेयर की वीडियो में वह ग्रीन कलर के सूट  नज़र आ रही है। वह इस वीडियो में धांसू डांस कर रही है। इसमें सपना ने डीप नैक में दिखी। सपना को नाचता देख फैंस मस्ती करते नज़र आये। एक लड़के ने स्टेज पर ही सपना का वीडियो बना लिया।