Janta Time

Sapna Chaudhary के धांसू ठुमकों ने लगाई आग, रातोंरात Video वायरल

Sapna Chaudhary Dance : हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। सपना चौधरी आज एक डांसर सिंगर से ज्यादा एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी आज केवल हरियाणा और भारत में ही सीमित नहीं हैं, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है। आइये देखें उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धांसू डांस वीडियो...

 | 
Sapna Chaudhary, Sapna Chaudhary Dance Video With Cute Girl, Sapna Chaudhary With Cute Girl Dance, Sapna Choudhary, Sapna Choudhary dance, Sapna Choudhary shows cleavage, Sapna Choudhary dance video, Sapna Choudhary hot dance, Sapna Choudhary bold dance, Sapna Choudhary dehati dance, Sapna Choudhary instagram, Sapna Choudhary age, Sapna Choudhary village dance, Sapna Choudhary danvce in village, Sapna Choudhary village show, Sapna Choudhary husband, Sapna Choudhary boyfriend, Sapna Choudhary wed

Janta Time, New Delhi: सपना चौधरी खूबसूरत होने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर भी हैं। सपना चौधरी की दीवानगी को लेकर लोगों के बीच अलग ही स्थिति है। लोग उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। आज सपना चौधरी जब भी कोई स्टेज डांस करती हैं तो वहां आने वालों की संख्या हजारों-लाखों में होती है।

सपना की हॉट अदाओं को देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है। इसी बीच सपना चौधरी के  मीडिया फॉलोवर्स की बात की जाये  सपना  संख्या में फैन फोल्लोविंग है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करती रहती है।  


हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने अपनी अदाओं से ऐसा धमाल मचाया कि उन्हें खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वह ऑरेंज कलर के सूट में डांस करती हुई नज़र आ रही है।

देखें वीडियो

वीडियो देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो किसी क्लब में डांस कर रही हो।  हाल ही में सपना द्वारा शेयर की वीडियो में वह वह ऑरेंज कलर के सूट में  डांस करती नज़र आ रही है। इस ऑउटफिट में सपना बेहद खूबसूरत लग रही है। सपना का डांस देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। उनके डांस के वीडियो को लोग रिपीट कर बार बार देख रहे हैं।