Janta Time

भारत में बनेगा एपल का लेटेस्ट फोन आईफोन 13

शुरू हुआ प्रोडक्शन

 | 
iphone 13
एपल का लेटेस्ट फोन आईफोन 13 
फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के जरिए बनाएगी फोन
भारत में  2017  से बन  रहे  हैं  एपल के फोन

 

एपल ने भारत में आईफोन 13 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। आईफोन की मैनुफैक्चरिंग चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के प्लांट में हो रही है। सूत्रों क अनुसार  कंपनी खूबसूरत डिजाइन, बेहतरीन फोटो और वीडिया लेने वाले एडवांस कैमरा सिस्टम और शानदार A15 बायोनिक चिप के साथ वाले आईफोन 13 को बनाने के लिए उत्साहित हैं।आईफोन 13 के साथ, कंपनी अब अपने दो कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के जरिए लोकल लेवल पर अपने सभी टॉप सेलिंग मॉडल बनाती है। इसके तीसरे साझेदार पेगाट्रोन (Pegatron) के भी इस महीने प्रोडक्शन शुरू करने की उम्मीद है, इसमें आईफोन 12 के साथ शुरुआत होगी। फॉक्सकॉन एपल के लिए आईफोन बनाती है। चेन्नई प्लांट में आईफोन 13 का प्रोडक्शन जनवरी से शुरू होना था, लेकिन फूड प्वाइजनिंग के बारे में महिला श्रमिकों द्वारा दिसंबर में विरोध के बाद एपल द्वारा प्रोडक्शन रोकने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा। फॉक्सकॉन दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्टर कंपनी है जो कि एपल की प्रमुख सप्लायर भी है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में अपना दायरा बढ़ाया है। एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन की मैनुफैक्चरिंग शुरू की और मौजूदा समय में आईफोन 11, आईफोन 12 और अब आईफोन का स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन करता है।