12वीं के बाद BAJMC बन सकता है बैस्ट ऑप्शन, रोज़गार के अनेकों अवसर देता है ये कोर्स
शाहरुख खान भी जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स तक का कोर्स कर चुके हैं इसके अलावा देश के सभी नामी एंकर्स और पत्रकार यही कोर्स करके आज अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। एक्टरआयुष्मान खुराना भी मॉस कम्यूनिकेशन में मास्टर्स तक पढ़ाई कर चुके हैं।

जैसे-जैसे प्राइवेट और सरकारी नौकरियों में कंपीटीशन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे विद्यार्थियों के लिए 12वीं के बाद कोर्स सलेक्ट करना मुश्किल होता जा रहा है। बहुत से विद्यार्थी उन कोर्सेज़ में दाखिला ले लेते हैं जो ज्यादा प्रचलित हैं लेकिन एसे और भी कोर्सेज़ हैं जिनके बारे में विद्यार्थियों को बहुत कम जानकारी है पर अगर उनमें दाखिला लिया जाए तो नौकरियों में मिलने वाला कंपीटीशन भी कम होगा और रोज़गार के अवसर भी ज्यादा मिलेंगे।
सबसे ज्यादा जॉब ऑप्शन्स
एसा ही एक कोर्स है बीए जर्नलिज़्म और मास कम्यूनिकेशन (BAJMC)। ये कोर्स बीए और अन्य ग्रैजुएशन डिग्रियों के ही समान होता है जिसमें एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी मीडिया,प्रोडक्शन,एडिटिंग,वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी,न्यूज़,लेखन,एंकरिंग,सोशल मीडिया,डिजिटल मार्केटिंग,एडवर्टाइज़मेंट,ग्राफिक डिज़ाइनिंग,रेडियो प्रोडक्शन और फ्रीलांस कंटेंट क्रिएशन जैसे फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं। उपरोक्त सभी व्यवसाय आज कल चलन में हैं और इनमें आय की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा ये कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कम्पनीज या कॉरपोरेट घरानों में क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजर या पब्लिक रिलेशन मैनेजर के तौर पर भी काम कर सकते हैं.
कितने साल का है कोर्स ?
BAJMC कोर्स अन्य ग्रेजुएशन डिग्रियों कि तरह तीन साल का कोर्स है जिसके बाद इसी फील्ड में पोस्ट ग्रैजुएशन और पीएचडी भी की जा सकती है। यह कोर्स देश की लगभग सभी यूनिवर्सिटीज़ में चलाया जा रहा है।
कितनी है BAJMC की फीस ?
इस कोर्स की फीस अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेज में अलग-अलग रहती है। लेकिन सीडीएलयू के अधीन आने वाले जेसीडी मैमोरियल कॉलेज, सिरसा में BAJMC की फीस बी.ए के समान ही रखी गई है ताकि कोई भी इस प्रोफेश्नल कोर्स में दाखिला ले सके। यह कॉलेज दक्षिणी हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित है जहां विद्यार्थियों के लिए लाइव स्टूडियो,आउटडोर और इनडोर शूट और एडिटिंग स्टूडियो की सुविधा भी दी गई है।
क्या है कोर्स के लिए योग्यता ?
आप किसी भी स्ट्रीम में 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास हों तो आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और ग्रैजुएशन के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत हो सकते हैं इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप 70423-91045 पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज करके विशेषज्ञों से राय प्राप्त कर सकते हैं।
कई बॉलिवुड स्टॉर्स भी कर चुके हैं ये कोर्स
आयुष्मान खुराना मॉस कम्यूनिकेशन में मास्टर्स तक पढ़ी कर चुके हैं। शाहरुख खान भी जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स तक का कोर्स कर चुके हैं इसके अलावा देश के सभी नामी एंकर्स और पत्रकार यही कोर्स करके आज अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।