Janta Time

स्लो चार्ज होता है फोन ? तुरंत करें ये काम ।

अक्सल लोगों की ये शिकायत रहती है कि फोन की चार्जिंग स्लो है। लेकिन एक ट्रिक के जरिए आप आसानी से इस समस्या का हल कर सकते हैं।

 | 
mobile Charger
क्या देरी से चार्ज होता है आपका फोन ?
नीचे दी बातों का रखें ध्यान 
एसे बचाएं अपने फोन की बैट्री

आज कल हर दूसरे शक्स के हाथ मे आपको स्मार्ट फ़ोन दिखाई देगा क्योंकि रोटी कपड़ा और मकान की तरह मोबाइल भी लोगों की बुनियादी जरूरत का एक हिस्सा बन चुका है। आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। साथ ही इनमें फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी दिया जाता है। क्योंकि फ़ोन का इस्तेमाल इतना बड़ गया है की ज्यादा बैट्री बेक्प की जरूर पड़ती है। लेकिन इसके बावजूद कई बार यूजर्स को स्लो चार्जिंग स्पीड की समस्या झेलनी पड़ती है।आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे है जिस वजह से आपको इस स्लो चार्जिंग की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्मार्टफोन की केबल और चार्जर के कारण

इसकी पहली सबसे बड़ी वजह है खराब चार्जर और स्मार्टफोन का केबल। केबल के ऊपर लगा कवर कई बार कट जाता है, जिसके कारण पतले नाजुक तार के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा कनेक्टर पर धूल जमने से भी स्मार्टफोन की चार्जिंग स्लो हो जाती है।

सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करना

कई बार देखा गया है कि यूजर्स स्मार्टफोन में आए सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड ही नहीं करते हैं। यही कारण है कि स्मार्टफोन स्लो हो जाता है और चार्ज होने में समय लेता है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में हीटिंग की समस्या भी शुरू होने लगती है


स्मार्टफोन की बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी पुरानी होने की वजह से भी चार्जिंग स्पीड कम हो जाती है। यह एक आम समस्या है। इस परेशानी से बचने के लिए आप या तो नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं या फिर बैट्री न्यू डलवा सकते हैं।

बैकग्राउंड ऐप्स के कारण

बैकग्राउंड में एक्टिव ऐप की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने लगती है। साथ ही रैम की खपत भी बढ़ जाती है और स्मार्टफोन स्लो चार्ज होने लगता है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के बाद बैकग्राउंड में एक्टिव ऐप को जरूर बंद करें।