Plastic Ban: बैन हुईं प्लास्टिक की चीजें, अब बदले में इस्तेमाल करें ये सामान!

देश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन (Single Use Plastic Ban) लग गया है. कुल 19 वस्तुओं पर बैन लगाया गया है. इसमें कई वस्तुएं ऐसी हैं जो हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे विकल्प जो आप इन बैन हुई वस्तुओं के बदले इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्लास्टिक कैरी बैग इसकी जगह आप कपड़े का थैला इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको सामान लेने के लिए पॉलीथीन ना लेना पड़े इसके लिए आप अपनी गाड़ी की डिक्की या ऑफिस के बैग में हमेशा एक थैला साथ लेकर चल सकते हैं.
प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स बाजार में लकड़ी या बांस की स्टिक वाले ईयर बड्स पहले से मौजूद हैं. इनका दाम प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स से मामूली तौर पर ही थोड़ा ज्यादा होता है. आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्लास्टिक के झंडे और गुब्बारों की स्टिक इसकी जगह आप कागज या कपड़े से बने झंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं गुब्बारों की प्लास्टिक की स्टिक की जगह पुराने जमाने की बांस स्टिक या सरकंडे की डंडी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बैन-कैंडी स्टिक या आइसक्रीम स्टिक कैंडी के लिए बांस या सरकंडे से बनी स्टिक का उपयोग किया जा सकता है. वहीं आइसक्रीम में लकड़ी की स्टिक लगाई जा सकता है और खाने के लिए प्लास्टिक की चम्मच की जगह लकड़ी की चम्मच का इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्लास्टिक की प्लेट-कटोरी भारत तो कई जमानों से इसका विकल्प दोना-पत्तल उपयोग करता आ रहा है. वहीं अब बांस, गन्ने की खोई और कागज से बने प्लेट-कप के विकल्प भी मौजूद हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक अगर घर से सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा निकलता है, तो 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं, अगर कोई संस्थान या कंपनी कचरा फैलाती है तो उसे पांच हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. इनके इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर 5 साल तक की कैद और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान भी है