Janta Time

Atal Pension Yojana: महज ₹210 के निवेश पर हर महीने मिल रही ₹5000 की पेंशन

 | 
Atal Pension Yojana In Hindi, Atal Pension Yojana, Atal Pension Yojana KYA HAI, अटल पेंशन स्कीम में कैसे अप्लाई करें, अटल पेंशन स्कीम के फायदे, अटल पेंशन स्कीम ऑनलाइन अप्लाई, अटल पेंशन स्कीम अपडेट, how to apply for atal pension scheme, atal pension yojana update, atal pension scheme ke fayde, atal pension scheme eligibility, atal pension scheme eligibility in hindi, atal pension scheme benefits, atal pension scheme,                                 Savings and Investments News, Savings and Investments News in Hindi, Latest Savings and Investments News, Savings and Investments Headlines, सेविंग/इन्वेस्टमेंट Samachar, Atal Pension Yojana New Rules, tax payers, new rules notification for tax payers, What is Atal Pension Yojana, Atal Pension Scheme, central government scheme, Narendra Modi Government, Atal Pension Yojana Benefits, Atal Pension Yojana Registration, Atal Pension Yojana Login, how to apply for APY, how to apply for Atal Pension Scheme, Atal Pension Scheme Eligibility,APY, Atal Pension Yojana, Atal Pension scheme

Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं लोगों के लिए चलाई जा रही है. इसमें से एक है Atal Pension Yojana. इस स्कीम को देश में लांच हुए 8 साल से ज्यादा बीत चुके है. बड़ी संख्या में लोग इसपर निवेश करके तगड़ा रिटर्न पा रहे है. इस योजना में आप अपने हिसाब से पेंशन का प्लान चुन सकते हैं.

Atal Pension Yojana Ke Fayde, Atal Pension Yojana Benifits
रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ पाने के लिए सरकार की ओर से अटल पेंशन योजना चलाई जा रही है. भारत सरकार ने इसकी शुरुआत साल 2015 में की थी. अगर आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक है, तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं. अगर आप इस योजना (Atal Pension Yojana) में हर महीने 210 रुपये का निवेश करेंगे तो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन (Pension) मिलेगी।

Atal Pension Scheme Eligibility In Hindi, Atal Pension Scheme Eligibility
योजना में निवेश करने वाले कर्मचारियों या लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) मिलता है।ध्यान रहे एक सदस्य के नाम से सिर्फ एक ही अकाउंट खुल सकता हैं, पति-पत्नी चाहे तो दो अलग अलग खाते खोलकर इसका लाभ उठा सकते है। अगर 60 साल से पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि पत्नी को मिलेगी। अगर पति और पत्नी दोनों की मौत हो जाती है, तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।

आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन लेना चाहते हैं इस आधार पर आपका हर महीने अमाउंट कटेगा। योजना में एक से 5 हजार रुपये हर महीने पेंशन (Pension) लेने के लिए 42 रुपये से 210 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना होगा।