Janta Time

बड़ी खबर- 2,000 रुपये का नोट हुआ बंद, RBI ने जारी किया निर्देश

 | 
printing of rs 2000 note will be stopped there is no need to panic

आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट छपेंगे नहीं। लेकिन अगर आपके पास हैं,तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं।

रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया था। RBI ने 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद है। RBI ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर इन नोटों को बदलते रहें। एक बार बीस हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।

RBI का आदेश