Janta Time

300 रुपए सस्ता सिलेंडर पाना है तो करें ये काम

सरकार जल्द ही सिलेंडर पर सब्सिडी शुरु करने की योजना बना रही है
 | 
LPG.JPEG

300 रुपए तक सस्ता हो सकता है LPG सिलेंडर 
पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी भी जारी है सब्सिडी
आधार के साथ कनेक्शन लिंक करने पर ही मिलेगा फायदा

सिलेंडर पर करीब 300 रुपए तक सब्सिडी देने के लिए सरकार विचार कर रही है वित्त मंत्रालय को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है। देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू किये जाने की जरूरत है।  

वित्त मंत्रालय ने अगर प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी, तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलरों को सरकार करीब 300 रुपये की सब्सिडी देगी और उतनी छूट आपको एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर मिल जायेगी। आपको जो गैस सिलेंडर मिलेगा, उसके लिए आपको 900 रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ 580 रुपये के आस पास चुकाने होंगे।

 इसके लिए आपके एलपीजी कनेक्शन का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। अगर अभी तक आपने अपने एलपीजी को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो ज्दी करवा लीजिए। गैस कनेक्शन को मोबाइल से भी लिंक किया जा सकता है।

यूं करें अपना गेस कनेक्शन आधार से लिंक.

अपने गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने के लिए अपनी कंपनी मसलन हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल या भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर जाएं।

यहां आपको गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

अब आप अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें।

इसे वेरिफाई करके सबमिट कर दें।

जैसे ही सरकार की तरफ से सब्सिडी का एलान होता है तो आपको तुरंत इसका लाभ मिलना शुरु हो जाएगा