अब बस में वीडियो देखने पर देना होगा 5,000 रुपए का जुर्माना! जानिए पूरा मामला

Local Bus ON Video: यदि आप लोकल बस में यात्रा करते हुए वीडियो देखते हैं, तो सावधान रहें। मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने बसों में बिना ईयरफ़ोन के वीडियो देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि आप पकड़े जाते हैं, तो आपको 5,000 रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। विभाग ने नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा है। यह नियम मुंबई के साथ-साथ आस-पास के अन्य शहरों में भी लागू होगा। जानकारों के मुताबिक, ट्रायल सफल होने के बाद इस नियम को पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा।
वीडियो देखने के होते हैं शौकीन
दरअसल, जब से लोगों के हाथ में स्मार्ट फोन आया है, तब से लोग बस में भी कुछ न कुछ सर्फिंग करते रहते हैं. बसों में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री मोबाइल में वीडियो देखने मे व्यस्त रहते हैं. जिसके चलते कई ऐसी वीडियो भी ओपन हो जाती है. जिन्हें वास्तव में पब्लिक प्लेस में नहीं देखना चाहिए. साथ ही वीडियो देखने से अन्य यात्री परेशान भी होते हैं. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए ट्रांसपोर्ट ने लोकल बसों में वीडियो देखने पर प्रतिबंद लगाया है. जिसके लिए 5000 रुपए के मोटे जुर्माने के साथ जेल का प्रावधान भी किया गया है.
ईयर फोन रखें साथ
बेस्ट के नोटिपिकेशन के मुताबिक, यदि किसी को बसों में सफर के दौरान वीडियो चलाकर गाने सुनने की आदत है तो उसे ईयर फोन साथ लेकर चलना चाहिये. स्पीकर पर यदि किसी ने गाना बजाने की हिमाकत की तो वह नियमों का उलंघन माना जाएगा. दरअसल बेस्ट के पास प्रतिमाह ऐसी कई शिकायतें आती थी. जिसमें कुछ लोगों के तेज आवाज में गाना सुनने व बात करने की बात कही जाती थी. जिससे कई सहयात्रियों को परेशानी होती है. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रोनिक बस ट्रांसपोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर पर बसों में गाना बजाने या वीडियो देखने पर प्रतिबंद लगा दिया है. इससे पहले सिर्फ ड्राइवर व कंडेक्टर के लिये यह नियम लागू किया गया था.
जेल और जुर्माने का प्रावधान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेस्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन में साफ तौर पर कहा गया है कि बिना स्पीकर के तेज आवाज में गाना बजाना नियमों का उलंघन माना जाएगा. अगर कोई यात्री नियमों का पालन नहीं करता है तो बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 38 और 112 के तहत कार्रवाई की जाएगी. यदि संबंधित यात्री दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ जेल तक की कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही 5,000 रुपए के जुर्माने का भी प्रावधान है. आपको बता दें कि बेस्ट बसों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को नए नियमों के बारे में अवगत करा दिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार बेस्ट के पर फिलहाल 3400 बसों का बेड़ा है. सभी बसों मे नियम लागू रहेगा.