Janta Time

Pension Yojana: इन महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 2250 रुपए, केंद्र सरकार ने लागू की योजना

 | 
Vidhwa Pension Yojana

Vidhwa Pension scheme : केन्द्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका जानकारी के अभाव में पात्र लोग लाभ नहीं ले पाते l ऐसी एक योजना है, जिसका नाम है विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension scheme)सिर्फ केन्द्र सरकार ही नहीं बल्कि कई राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य में विधवा पेंशन योजना का संचालन करती है l लेकिन उसके बाद भी लाखों पात्र महिलाएं l स्कीम का लाभ नहीं ले पाती हैं l  स्कीम के तहत गरीब तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धनराशि वितरित की जाती है l 

क्या है पात्रता? 

विधवा पेंशन योजना का लाभ देश की वह महिलाएं ले पाती हैं, जिनके पति की किसी वजह से डेथ हो गई है l साथ ही उनकी आर्थिक हालत माली है l देशभर से ऐसी महिलाओं का डेटा एकत्र  किया जा रहा है l ताकि उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके l आपको बता दें कि योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं के खाते में वार्षिक 27000 रुपए ट्रांसफर (27000 rupees transfer)करने की तैयारी है l हालांकि हर राज्य में विधवा पेंशन योजना की धनराशि अलग-अलग है l दिल्ली की अगर बात करें तो यहां यह राशि 2250 रुपए प्रतिमाह दी जाती है l 

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मदद 

विधवा पेंशन स्कीम के तहत महिलाओं को प्रतिमाह कुछ आर्थिक मदद की जाती है l  आपको बता दें कि विधवा पेंशन योजना का लाभ वहीं महिलाएं ले सकती हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीव यापन करती हैं l  इसके अलावा अगर आवेदन महिला सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का फायदा ले रही है तो वह इसका लाभ नहीं ले सकती है l योजना में आवेदन के लिए संबंधित महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होना अनिवार्य है l

अलग-अलग धनराशि 

आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में विधवा पेंशन के तहत अमाउंट भी अलग ही दिया जाता है l जैसे दिल्ली में 2250 रुपए प्रति माह, महाराष्ट्र में 900 रुपए प्रति माह, राजस्थान में 750 रुपए, गुजरात में 1250  है l योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित महिला की सालाना इंकम 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए l योजना के आवेदन के लिए पात्र महिला को आधार कार्ड, पति का मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र आदि डॅाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है l