Janta Time

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, सभी किसानों को जानना हैं जरूरी

 | 
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, सभी किसानों को जानना हैं जरूरी

PM Kisan Yojana: देशभर के किसान पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में अभी तक 13 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है।

लिहाजा, किसान अब 14वीं किस्त के इंतजार में हैं। हालांकि, पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए किसानों के लिए e-KYC कराना बहुत जरूरी है। अगर कोई किसान e-KYC नहीं कराता है तो उसके खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त नहीं आएगी।

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए e-KYC कराना है बहुत जरूरी
बताते चलें कि किसान बहुत आसानी से ऑनलाइन e-KYC करा सकते हैं। अगर जो किसान खुद ऑनलाइन e-KYC नहीं कर सकते, वे अपने नजदीकी CSC से भी e-KYC करा सकते हैं। किसान ध्यान रखें कि e-KYC कराने के बाद एक बार पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस जरूर चेक कर लें। पोर्टल से आपको मालूम चल जाएगा कि आपके खाते में 14वीं किस्त आएगी या नहीं।

किसान कैसे चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है

  • अब होमपेज पर थोड़ा नीचे आने के बाद आपको Beneficiary Status दिखाई देगा, यहां आपको क्लिक करना है

  • Beneficiary Status पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा

  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करना है

  • Submit पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर स्टेटस दिखने लगेगा

  • स्टेटस में आपको e-KYC, Eligibility और Land Seeding दिखाई देगा।

  • अगर किसी के सामने NO लिखा है तो क्या होगा

किसान ध्यान रखें कि अगर e-KYC, Eligibility और Land Seeding के आगे Yes लिखा है तो समझिए आपके खाते में 14वीं किस्त आ जाएगी। अगर इन तीनों में से किसी भी एक ऑप्शन के आगे No लिखा है तो समझिए आपके पैसे अटकने वाले हैं।