PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त को लेकर आया अपडेट, लिस्ट मने केवल इन किसानों का शामिल किया गया हैं नाम, देखें अपना नाम हैं या नही ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana) एक केंद्र सरकार की योजना है जो भारत के किसानों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत, केंद्र सरकार पात्र उन सभी किसानों को सीधे बैंक खाते में ₹6,000 प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जो इस योजना की निश्चित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं।
पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:
-
योजना के अंतर्गत किसानों का कुल जमा खाता होना चाहिए।
-
योजना के तहत एक परिवार के दो अधिक सदस्य होने चाहिए।
-
योजना के तहत पात्रता आधार के अनुसार निर्धारित की जाती है।
योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी और अब तक 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत आर्थिक सहायता सीधे किसानों के खातों में जमा की जाती है जिससे उन्हें अपनी खेती के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने में मदद मिलती है।
ई-केवाईसी कराना जरूरी
दरअसल सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना ऐसे किसानों के लिए शुरू की थी. जो छोटी जोत के किसान हैं. साथ ही जिनकी आर्थिक हालत माली है. लेकिन योजना का लाभ ऐसे किसान भी ले रहे हैं, जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है. इन्हीं सब किसानों को फिल्टर करने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी शुरू कराई थी. लेकिन आज भी करोड़ों किसान ऐसे हैं जिन्होने अभी तक भी ई-केवाईसी नहीं कराई है. ई-केवाईसी के चक्कर में ही सरकार ने 13वीं किस्त से लगभग 2 करोड़ किसानों को वंचित भी कर दिया था. इसलिए 14वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी जरूर करा लें. अन्यथा इस बार भी 2000 रुपए की 14वीं किस्त से हाथ धोना पड़ेगा.
भूलेख सत्यापन
योजना में फर्जीवाड़ा न हो इसलिए सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत भू-सत्यापन कराना भी जरूरी किया था. लेकिन भू-सत्यापन कराने में भी कुछ किसान पीछे हैं. आपको बता दें कि आप भू-सत्यापन व ईकेवाईसी जरूर करा लें. अन्यथा किस्त से वंचित रहने के लिए तैयार रहें. क्योंकि 14वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. सूत्रों का दावा है कि मई माह के शुरूआत में ही पात्र किसानों के खाते में 14वीं किस्त 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिये जाएंगे.
ये है स्टेटस चैक करने का तरीका
14वीं किस्त आने में अभी लगभग 15 दिन शेष हैं, ऐसे में यदि आप अपना स्टेटस चैक करना चाहते हैं कि आपको 2000 रुपए किस्त मिलेगी या नहीं, तो ये तरीका अपनाकर आप जान सकते हैं. सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके लिए पोर्टल पर विजिट करके बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प का चयन करें. इसके बाद 10 अंकों वाला रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें. कैप्चा कोड डालने के बाद आपको स्टेटस स्क्रिन पर दिख जाएगा.