Google से 31 मई से बैन हो जाएंगे ये ऐप्स, कम्पनी ने लिया बड़ा एक्शन, जानिये डिटेल्स

Google Banned Apps: गूगल ने घोषणा की है कि वह अपनी नई फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी के तहत 31 मई 2023 से देशभर में कई ऑनलाइन कर्ज देने वाले ऐप्स को प्रतिबंधित करेगा। इस कदम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी उपयोगकर्ता सुरक्षित रहें और धोखाधड़ी से बचें।
यदि आपके फोन में लेंडिंग ऐप हैं, जिनमें आपके व्यक्तिगत डेटा संग्रहित है, तो आपको उन डेटा को हटा देना बेहतर होगा या फिर 31 मई से पहले उन डेटा को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर सहेज लेना बेहतर होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके व्यक्तिगत डेटा 31 मई के बाद हटा दिया जाएगा।
गूगल ने क्यों प्रतिबंधित किये ऐप्स?
ऑनलाइन लोन देनेवाले ऐप्स पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं l इसके साथ ही, लोन देने वाले ऐप्स पर यूजर्स का संवेदनशील डेटा जैसे कॉन्टैक्ट, फोटो डीटेल्स चोरी करने के भी आरोप लगे हैं l
केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई
यही नहीं, लोन देनेवाले ऐप्स पर कर्ज लेने वालों को प्रताड़ित करने से जुड़ी खबरें भी आती रहीं हैं l इसे लेकर केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है l ऐसे में गूगल की ओर से कर्ज देने वाले ऐप्स को लिमिटेड कर दिया गया है l
गूगल का आया नया अपडेट
गूगल ने ऐसे ऐप्स के लिए पर्सनल लोन पॉलिसी अपडेट जारी किया है, इससे प्ले स्टोर पर कई लेंडिंग ऐप्स प्रतिबंधित हो जाएंगे l इस पॉलिसी अपडेट के तहत ऐप्स के पास यूजर्स के एक्सटर्नल स्टोरेज से फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन और कॉल लॉग का ऐक्सेस करने का अधिकार नहीं रह जाएगा l