Janta Time

PM Kisan Yojana को लेकर जारी हुआ ये बड़ा आदेश, तुरंत करें ये दो काम, वरना लटक सकती है क़िस्त

 | 
Pm kisan samman nidhi yojana 14 kist, garib kalyan sammelan, pm modi, garib kalyan sammelan speech live, pm kisan samman nidhi 14th installment, pm kisan samman nidhi 14th installment date, pm kisan samman nidhi 14th installment kab aayegi, pm kisan samman nidhi yojana 14 kist beneficiary l, pm kisan samman nidhi yojana 14 kist beneficiary s, pm kisan yojana list, pm kisan yojana status, pm kisan yojana beneficiary status, pm kisan yojana beneficiary status online

PM Kisan Yojana Update: देश में किसानों के हित में सरकार ने बहुत सी योजनायें चला रखी है जिसमे से Pm Kisan Yojana बहुत ही कारगर योजना साबित हो रही है. आपको पता होगा की किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि 4 महीने के अंतराल में, 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है जो कि किसानों के खाते में जमा की जाती है। अब तक, 13 किस्तें किसानों के खातों में जमा की गई हैं जबकि वे 14वीं किस्त के इंतजार में हैं।

ये काम नही किया तो अटक सकती है अगली किस्त

पहले के मुकाबले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में काफी बदलाव हुए हैं। अब इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर राशन कार्ड अपडेट अनिवार्य होना जरूरी है। सरकार ने अगली किस्तों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी अनिवार्य कर दी है।

इसके लिए आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर 'ई-केवाईसी' का ऑप्शन चुन सकते हैं। फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करते हुए 'ओटीपी सबमिट' पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपकी ई-केवाईसी तैयार हो जाएगी। किसान नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी भी करवा सकते हैं।

खाते में आएगी 13वीं किस्त या नहीं ऐसे करें चेक

यदि आप जानना चाहते हैं कि क्या आपको पीएम किसान योजना की अगली किस्त मिलेगी या नहीं, तो सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वहाँ आपको 'बेनिफिशियरी स्टेटस' वाला विकल्प मिलेगा। वहाँ आपको अपना पंजीकरण नंबर या 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भी दर्ज करना होगा।

अब, सबमिट पर क्लिक करें। आपके स्क्रीन पर आपकी स्थिति दिखाई देगी। स्थिति के सामने, ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के लिखे हुए संदेश को देखें। यदि इन तीनों में से किसी भी के आगे 'यस' लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।

लेकिन, यदि इन तीनों में से किसी एक के आगे या इनमें से किसी भी के आगे 'नो' लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।