Janta Time

Mahindra Thar की हवा टाइट करने बाजार में आ रही यह शानदार SUV, मिलेगा थार के मुकाबले तगड़ा इंजन

 | 
auto mobile,auto market

Mahindra Thar beat Jeep SUV: थार नाम सुनते ही हर कोई खुश हो जाता है, लेकिन अब थार के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि जीप ने अपनी नई गाड़ी को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जीप की धांसू गाड़ियों के लिए जानी जानी जाती है और उनकी शानदार गाड़ियों के लिए कंपनी ने एक नया अपडेट रेगुलर को बाजार में उतारा है। यह गाड़ी बाजार में लॉन्च होते ही धमाल मचा दी है।

2017 में जीप ने अपनी शानदार एसयूवी को मार्केट में लॉन्च किया था और अब तक कंपनी ने चार वर्जनों को मार्केट में पेश कर दिए हैं।

हाल ही में अमेरिका में न्यूयॉर्क ऑटो शो में जीप ने अपनी शानदार एसयूवी का चौथा जनरेशन मॉडल पेश किया है। इस मॉडल में कुछ अपग्रेड किए गए हैं, जैसे कि इंजन की कूलिंग को बेहतर करने के लिए फ्रंट को अपडेट किया गया है।

इसके साथ ही बड़े ग्रिल की जगह छोटा कर दिया गया है जिससे स्लॉट बहुत पतले हो गए हैं और इससे इसके लुक में और भी बदलाव आया है। इसमें स्थित 8 पॉइंट 4 इंच की टच स्क्रीन से आप एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के माध्यम से आनंद ले सकते हैं।

जीप की शानदार एसयूवी में 1998 सीसी का इंजन मिलता है जो कंपनी के अनुसार 12.1 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस शानदार सुविधाओं से भरपूर गाड़ी की शुरुआती कीमत 60 लाख रुपए है जिसकी लुक देखते ही इसकी कीमत का अंदाजा लगा सकते हो। मार्केट में इसे लेने की होड़ मची हुयी है।