Janta Time

Affair: महिला ने जवान लड़के को घर बुलाकर बनाए संबंध, लेकिन अब दे रही है...

 | 
Affair: महिला ने जवान लड़के को घर बुलाकर बनाए संबंध, लेकिन अब दे रही है... 

New Delhi देश में हनी ट्रैप के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं अस्थिर महेंद्रगढ़ से एक ऐसी घटना सामने आई है लड़की ने पहले लड़के को अपनी मीठी मीठी बातों में फंसाया.

और घर बुलाकर संबंध बनाए इतना ही नहीं लड़की ने संबंध बनाते समय वीडियो भी ओल्ड कर ली और फिर उसने ब्लैकमेल का खेल शुरू कर दिया.

आरोप लगाने वाले लड़के का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से अनजान नंबर से महिला उसके पास कॉल आ रही थी. उसने 5 से 6 बार कॉल की और मिलने के लिए अपने घर बुलाया. इस पर वो भरोसा करके महिला के घर चला गया. 

'महिला ने कहा कि सोने का कड़ा और चेन निकालकर दे'

आरोप है कि महिला ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. लड़के का आरोप है कि जब वो उसके घर से जाने लगा तो महिला ने वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाकर कहा कि 10 लाख रुपये दे. इससे वो घबरा गया. इसके बाद महिला ने कहा कि सोने का कड़ा और चेन निकालकर दे.


'पुलिस अधीक्षक से मिला और आपबीती सुनाई'

इस पर उसने कहा कि कल दे देगा. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मिला और आपबीती सुनाई. शनिवार सुबह से महिला उसे बार-बार फोन कर रही थी और पैसे मांग रही थी.

इसके बाद पुलिस ने महिला को रंगे हाथों पकड़ने के प्लान के तहत लड़के को एक लाख रूपये देने के लिए भेजा. इस दौरान नोटों के नंबर नोट कर लिए गए थे.


पुलिस ने महिला को 1 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया

जैसे ही लड़क ने उसे पैसे दिए तो पास ही खड़ी पुलिस की टीम ने महिला को रुपये के साथ अरेस्ट कर लिया. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है.

कि हनीट्रैप के मामले की शिकायत मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को 1 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.