Delhi Metro Viral video : मेट्रो में सबके सामने लड़की के साथ गन्दी हरकत करते दिखा लड़का, वीडियो वायरल

Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।
वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली मेट्रो से वायरल हो रही है। जिसमें वीडियो में एक कपल मेट्रो के फर्श पर बैठकर एक-दूसरे को चूमता हुआ दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ट्रेन के भीतर सीट नहीं मिलने की वजह से फर्श पर बैठे हुए थे। लड़के ने लड़की को अपनी गोद में लिटा रखा है और वह लड़की नशे या फिर नींद की स्थिति में मालूम पड़ रही है।
गोद में लड़की को लिटाने बाद कर रहा लिपलॉक
लड़का अपनी गोद में लड़की को लिटाने के बाद उसे कंफर्ट फील करा रहा था और तभी उसने एक नहीं बल्कि कई बार उसे चूमा। इस दौरान ट्रेन में कपल के सामने बैठकर यात्रा कर रहे एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन में इस घटना को कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
दिल्ली मेट्रो का नाम बदल के P०rnHub क्यों नहीं रख देते @DCP_DelhiMetro ? pic.twitter.com/dTeyraJaVf
— Dr. Ladla (@SonOfChoudhary) May 9, 2023
तेजी से हो रहा वायरल
मेट्रो के भीतर होने वाली इस घटना को लेकर एक बार फिर डीएमआरसी सकते में आ गई है। लिपलॉक करते हुए कपल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि ट्रेन झंडेवालान मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही है, यानी कि यह ब्लू लाइन मेट्रो के भीतर का मामला है।
हरकत देख लोग भड़के
एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "दिल्ली मेट्रो." एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, "दिल्ली मेट्रो में कहते हैं कि सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, फिर कंट्रोल रूम वाले क्या कर रहे हैं। ये बिलकुल सही नहीं है । ऐसे में तो परिवार के साथ मेट्रो में चलना भी अब मुश्किल हो जायेगा, इन जैसे बंदे को शर्म हया तो है नहीं।