Esha Gupta Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में ईशा गुप्ता का दिखा स्टनिंग अंदाज

Cannes Film Festival 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। 16 मई से शुरू हुए इस फेस्टिवल के पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कहर ढा दिया। ईशा गुप्ता ने बहुत ही रिस्की आउटफिट पहना था। वह काफी स्टनिंग लग रही थीं और उन्हें देख हर किसी की नजरें थम गईं। ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरिमनी में हिस्सा लिया था।
Esha Gupta कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर वॉक करने वालीं पहली भारतीय सिलेब्रिटी हैं। जैसे ही उन्होंने हाई स्लिट गाउन में वॉक किया, हर कोई देखता रह गया। ईशा गुप्ता की Cannes Film Festival 2023 वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ईशा गुप्ता ने शेयर किया वीडियो
ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में इंडियन गवर्नमेंट डेलिगेशन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।
ईशा गुप्ता ने कहा, 'मैं भारत सरकार और फिक्की के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं। भारत अब सिनेमा की दुनिया में एक वैश्विक मंच पर है। सिनेमा की दुनिया के साथ-साथ पूरी दुनिया के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
#EshaGupta arrives at the 76th #Cannes Film Festival. #Cannes2023 pic.twitter.com/pOvMIq50t9
— Fan Flick 🍿 (@Fan_FlickOn) May 16, 2023
कान्स 2023 में इन एक्ट्रेसेस का डेब्यू
कान्स 2023 में इस बार जो भारतीय हसीनाएं डेब्यू कर रही हैं, उनमें ईशा गुप्ता के अलावा मृणाल ठाकुर, सारा अली खान, अनुष्का शर्मा और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। सिंगर कुमार सानू की बेटी के शेनन भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा।