Janta Time

भरी महफिल में दूल्हे ने साली से कर दी किस की डिमांड! सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

 | 
भरी महफिल में दूल्हे ने साली से कर दी किस की डिमांड! सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

Jija Sali Ka Video: जीजा-साली का रिश्ता बहुत प्यारा होता है. दोनों के बीच जमकर हंसी-मजाक भी चलता है. लेकिन मौका जब विवाह का हो तो और भी धमाल मच जाता है. सोशल मीडिया पर अभी जीजा-साली से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले सभी शादी के किसी रस्म में बिजी रहते हैं. इसी बीच एक रस्म में दूल्हा अपनी साली से किस मांग लेता है. उसकी यह बात सुनकर साली शर्म से लाल हो जाती है. इतना ही नहीं दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है.


जीजा ने कर दी किस की डिमांड
शादी से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विवाह में कुछ रस्में चल रही हैं. दूल्हे के घरवालों के साथ-साथ मौके पर ससुराल के बाकी लोग और साली भी दिखाई दे रही है. इसी दौरान दूल्हे से छंद सुनाने को कहा जाता है.

लेकिन वो ऐसा छंद सुनाता है कि सभी चौंक जाते हैं. दरअसल, दूल्हा सबके सामने साली से किस मांग लेता है. दूल्हा अपनी साली से शायराना अंदाज में किस मांगता है और उसकी इस बात पर दुल्हन समेत बाकी लोग भी हंस देते हैं.

शरमा गई साली
दूल्हे के इस शायराना अंदाज पर उसकी साली बस शरमाती रह जाता है. जबकि सारे मेहमान अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इस वीडियो को witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.