Janta Time

इस एक्टर ने किया उर्फी जावेद के किन्नर होने का दावा, बोले- 'मेरे पास है ठोस सबूत, कोर्ट में करुँगा पेश'

 | 
Urfi Javed, Faizan Ansari, Urfi Javed Controvesy, Urfi Javed News, Faizan Ansari Urfi, Faizan Ansari News, Faizan Ansari Movies, Who is Faizan Ansari, Faizan Ansari Director, Faizan Ansari Instagram, Urfi Javed Kinnar, Urfi Javed Transgender, Urfi Javed Instagram, Urfi Javed new Look, Urfi Javed Photos, Urfi Javed Pics, Urfi Javed viral Video, Urfi Javed religion, Urfi Javed Age, Urfi Javed Movie, Urfi Javed tv shows, Urfi Javed real name, Urfi Javed Sister, उर्फी जावेद, फैजान अंसारी, टीवी एक्ट्रेस, टीवी न्यूज, मनोरंजन की खबरें

नई दिल्ली: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस के कारण अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हर दिन उनका एक नया और बेहद रिवीलिंग अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. हालांकि, कई बार अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से उर्फी विवादों में भी आ जाती है. वहीं, अब एक्टर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) ने उर्फी के किन्नर होने का दावा किया है.

Urfi Javed के खिलाफ सबूत पेश करेंगे फैजान!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब फैजान ने कहा है कि उर्फी एक ट्रांसजेंडर हैं. उनका कहना है कि अपनी इस बात को साबित करने के लिए उनके पास सबूत भी हैं, जिन्हें वह कोर्ट में पेश करेंगे. अब उर्फी को लेकर दिए गए फैजान के इस दावे ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है.

फैजान दर्ज करवा चुके हैं उर्फी के खिलाफ शिकायत


बता दें कि इससे पहले भी फैजान, उर्फी पर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले उर्फी के रिवीलिंग कपड़ों के कारण उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

फैजान का कहना है कि उर्फी इस लिबास से मुंबई का माहौल बिगाड़ रही हैं और इससे उनकी कम्यूनिटी की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.

यूजर्स ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

अब फैजान के इन दावों के कारण सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे फैजान का पब्लिसिटी स्टंट बताया है, वहीं लोग उनके सपोर्ट में भी नजर आने लगे हैं. खैर, फिलहाल तो हर कोई फैजान द्वारा कोर्ट में पेश किए जाने वाले सबूतों को जानने के लिए बेताब है.