TESLA CAR के बारे में जानकार आपके होश उड़ने वाले है
टेस्ला कंपनी की शुरुआत 01 जुलाई 2003 हुई थी |
टेस्ला कंपनी को सबसे पहले दो लोगो ने मिलकर शुरू किया था जिनका नाम था मार्टिन एबरहार्ट और मार्क तारपेंनीग |
इसके बाद 2004 में और तीन लोगो ने टेस्ला को ज्वाइन किया जिनका नाम था एलोन मस्क , जे.बी. स्ट्रेबल , इयान राइट |
लेकिन हाल ही में टेस्ला कंपनी के सीईओ ( CEO ) एलोन मस्क ( Elon musk ) हैं जोकि 2008 से अब तक हैं |
टेस्ला कार का नाम अमेरिका के मोस्ट इंजीनियर के नाम पर रखा हुई हैं जोकि हैं निकोला टेस्ला |
टेस्ला कार दुनिया की पहली ऐसी कार हैं जोकि 100% इलेक्ट्रिक कार हैं |
टेस्ला के सबसे पहले मॉडल का नाम हैं टेस्ला रोडस्टर ( TESLA ROADSTER ) इस कार में 185 K.W . का इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ हैं जोकि इस कार को शून्य से 60 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में 4.00 सेकंड का समय लगता हैं
इस कार की टॉप स्पीड हैं 124 MPH - यानि 201 किलोमीटर प्रति घंटा हैं और इस कार की कीमत हैं 73 लाख रुपए |
टेस्ला की अधिकतर ड्राईवर लेस कारो में 8 कैमरे लगे होते हैं जोकि कार के चारो तरफ से कार को कवर करता हैं