Janta Time

Pakistan में हुए Blast में एक की मौत, एक दर्जन के करीब घायल

 Pakistan Blast: पाकिस्तान के जैकोबाबाद (Jacobabad) शहर में मोटरसाइकिल में रखे बम (bomb) के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम आठ अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। जैकोबाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुमैर नूर चन्ना के मुताबिक, विस्फोट के बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें तीन

 | 
One killed in blast in Pakistan

 

Pakistan Blast: पाकिस्तान के जैकोबाबाद (Jacobabad) शहर में मोटरसाइकिल में रखे बम (bomb) के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम आठ अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। जैकोबाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुमैर नूर चन्ना के मुताबिक, विस्फोट के बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है, जबकि आगे की जांच जारी है ताकि और अधिक सूचनाओं का पता लग सके।आपको बता दे कि पाकिस्तान में आए दिन विस्फोट की आग में झुलसता जा रहा हैं । गत दिनों पहले ही पाक बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाक आर्मी के कई जवानों को मौत की नींद सुला दिया था। दुनिया को आतंकवाद निर्यात करने वाला  पाकिस्तान आतंकवाद की तपिश से खुद को भी नही बचा पा रहा हैं, टीटीपी लगातार पाकिस्तान के कई प्रांतो में आत्मघाती विस्फोट कर पाकिस्तान नागरिकों को निशाना बना रहे हैैं ।