Janta Time

Video : विशालकाय अजगर के साथ खेलती है ये महिला

महिला को गले में अजगर लपेटे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए, पर न तो उसे इस विशाल जानवर से डर लग रहा है, न ही कोई घबराहट हो रही है.

 | 
paython

सांपों का नाम सुनकर ही इंसान सिर से पांव तक कांप जाता है. अगर सामने छोटा-मोटा भी सांप आ जाए तो खौफ से इंसान की हालत खराब हो जाती है, ऐसे में अगर कोई आपको विशालकाय अजगर के साथ बड़े आराम से खेलता हुआ दिखाई दे, तो दंग होने लाज़मी है. ये सांप का विशाल रूप है, जो अपने ज़हर से नहीं बल्कि जकड़कर ऐसी दर्दनाक मौत देता है कि सोचकर ही रूह कांप जाती है.दुनिया में एक से बढ़कर एक सांप हैं, जिनमें से कुछ खतरनाक और जहरीले हैं लेकिन अजगर का नाम अलग ही किस्म का खौफ भरने के लिए काफी है. सोशल मीडिया पर आजकल एक महिला का बड़ा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला आराम से अजगर के साथ खेल रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी सन्न रह जाएगा कि अगर अजगर का मूड ज़रा भी खराब हुआ तो महिला का काम तमाम हो सकता है.वीडियो में एक महिला को एक विशालकाय अजगर के साथ देखा जा सकता है. अजगर देखने में कम से कम 10-12 फीट लंबा लग रहा है और काफी मोटा भी है. काले रंग के दिख रहे अजगर से महिला को उससे जरा भी डर नहीं लग रहा बल्कि वो आराम से उसे अपने कंधे पर बिठाकर खड़ी है. महिला के शरीर पर रेंग रहे अजगर को देखकर आपकी हालत खराब हो जाएगी, लेकिन महिला को उससे ज़रा भी खौफ नहीं हो रहा.