Janta Time

भारत की तरह पाकिस्तान में नोटबंदी की उठी मांग, अर्थशास्त्री बोले- 5000 के नोट की वजह से देश हो रहा है बर्बाद!

पाकिस्तान के अर्थशास्त्री अम्मार खान ने सलाह दी है कि पाकिस्तान को अपने 5,000 रुपये के नोट को बंद करना चाहिए ताकि वे वर्तमान आर्थिक संकट से बाहर निकल सकें। यह नोट सर्कुलेशन में सबसे अधिक मूल्य का होता है।
 | 
Like India, there was a demand for demonetisation in Pakistan, the economist said - because of the 5000 note, the country is getting ruined!

Demonetize 5000 Rupee Note: पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उसकी स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है। अभी तक उसे कोई बड़ी आर्थिक मदद नहीं मिली है। सरकार को इस मुश्किल स्थिति से बाहर निकलने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है, लेकिन अब तक उसकी कोशिशें नाकाम रही हैं। एक इकोनॉमिस्ट ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए एक अद्भुत सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को तुरंत 5,000 रुपये के नोट को बंद कर देना चाहिए (Demonetize 5000 Rupee Note)।

अर्थशास्त्री की सलाह

मीडिया एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के अर्थशास्त्री अम्मार खान ने सलाह दी है कि पाकिस्तान को अपने 5,000 रुपये के नोट को बंद करना चाहिए ताकि वे वर्तमान आर्थिक संकट से बाहर निकल सकें। यह नोट सर्कुलेशन में सबसे अधिक मूल्य का होता है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया है कि भारत में इस फॉर्मूले ने अच्छा काम किया है और इस से टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा है। भारत ने नवंबर 2016 में देश में 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था।

बढ़ सकता है कैश फ्लो

पाकिस्तान का 5,000 रुपये का नोट देश की सबसे मूल्यवान मुद्रा है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि पाकिस्तान जैसे आर्थिक संकट के दौर में, देश की सबसे बड़ी मुद्रा को बंद कर देना चाहिए। क्योंकि बैंकों में जमा होने वाले पैसे में यही मुद्रा सबसे ज्यादा होती है। अगर सरकार 5,000 रुपये के नोट को बंद कर देती है, तो लोग उन पैसों को निकालकर विदेशी मुद्रा में बदल सकते हैं। इससे बाजार में नकदी का फ्लो बढ़ सकता है।

करीब 8 खरब रुपये सर्कुलेशन में
 

अम्मार खान ने अपनी पॉडकास्ट में बताया कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था में लगभग 8 खरब रुपये की नकदी बिना किसी जांच के सर्कुलेशन में हैं। यह पैसा खपत बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाता है, लेकिन कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाता है। इससे वित्तीय संकट से घिरे देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। अधिकतर लेन-देन नकदी में होते हैं जबकि देश आयात अमेरिकी डॉलर में करता है। इससे लेन-देन का हिसाब-किताब ठीक से नहीं हो पाता है।

सरप्लस हो सकता है कैश
 

पाकिस्तानी अर्थशास्त्री ने विवाद के साथ बताया कि इन 5,000 रुपये के नोटों को अभी तक कोई उपयोग नहीं मिल पा रहा है। देश में नकदी की कमी होने के कारण बैंक ऋण नहीं दे पा रहे हैं जिससे यह समस्या बढ़ रही है। अम्मार खान ने बताया कि यदि इन 8 खरब रुपये को देश के बैंकों में वापस लाया जाए, जो 5,000 रुपये के नोटों के रूप में शामिल हैं, तो आपके पास अचानक सरप्लस पैसा हो सकता है। यह आर्थिक संकट से निकलने में मदद करेगा।

सिर्फ बड़े लोगों के पास 5000 के नोट

किसी भी देश में नोटबंदी के फैसले पर विरोध तो होता ही है, भारत में भी ये देखने को मिला था l अम्मार खान ने अपने पोडकास्ट में इस बात का भी जिक्र किया है l उन्होंने 5,000 रुपये के नोट पाकिस्तान में बंद करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इसका विरोध होगा, लेकिन यह नोट आमतौर पर बड़े आदमियों के पास ही हैं, इसलिए आम आदमी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा l

पाकिस्तान पर कर्ज

आर्थिक हालात के कारण पाकिस्तान अब तक पूरी दुनिया से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका है l देश के ऊपर कुल कर्ज और देनदारी 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक है l यह देश की जीडीपी का 89 फीसदी है l वहीं, इस कर्ज में करीब 35 फीसदी हिस्सा केवल चीन का है, इसमें चीन के सरकारी वाणिज्यिक बैंकों का कर्ज भी शामिल है l पाकिस्तान पर चीन का 30 अरब डॉलर का कर्ज बकाया है, जो फरवरी 2022 में 25.1 अरब डॉलर था l 

5 हजार के एक नोट में मिलेगा कितना आटा?

अगर भारत की बात करें, तो यहां की सबसे बड़ी करेंसी 2,000 रुपये की है l इसे साल 2016 में 1000 रुपये के नोट के बंद होने के बाद शुरू किया गया था l भारत में 2,000 रुपये के एक नोट से करीब 20 किलो आटा खरीद सकते हैं l इसी तरह पाकिस्तान में मौजूदा समय में पाकिस्तान के सबसे बड़े नोट 5000 रुपये से 40 किलो आटा खरीदा जा सकता है l लेकिन अगर डॉलर के मुकाबले दोनों देशों की करेंसी की वैल्यूएशन की बात करें, तो डॉलर के मुकाबले भारत के एक रुपये की वैल्यू 81.76 रुपये है l वहीं, पाकिस्तान के एक रुपये की वैल्यू 284.13 रुपये है l