Janta Time

भारत के 5 राज्यों के छात्रों का ऑस्ट्रेलिया में घुसने पर लगा बैन, यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन देने से किया इंकार

 | 
Australian Student Visa

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने और फिर वहां नौकरी करने का सपना अब आसानी से पूरा नहीं हो सकेगा। ऑस्ट्रेलिया के कई विश्वविद्यालयों में भारत के पांच राज्यों (केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत) के छात्रों को दाखिला देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

जबकि हाल ही के एक आदेश के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े विश्वविद्यालयों ने भी नोटिस जारी करते हुए इन्हीं भारतीय राज्यों के आवेदनों को रोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार कहा गया है कि ये छात्र यहां स्टूडेंट वीजा पर आते हैं और फिर नौकरी करने लगते हैं।

इन दो संस्थानों ने हाल ही में लगाई रोक

जानकारी के मुताबिक दो बड़े ऑस्ट्रेलियाई संस्थान विक्टोरिया में फेडरेशन यूनिवर्सिटी और न्यू साउथ वेल्स में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने फर्जी वीजा आवेदनों की संख्या में वृद्धि के बीच भारतीय राज्यों से छात्रों की भर्ती पर रोक लगाने का फैसला किया है। साथ ही आवेदन खारिज किए जा रहे है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ये भारतीय राज्यों के छात्र स्टूडेंट वीजा का गलत इस्तेमाल करते हुए नौकरी करने के लिए आते हैं।