Janta Time

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने किया पहलवानों पर लाठीचार्ज, विनेश के भाई के सिर पर लगी चोट, अपशब्द बोलने का भी आरोप

 | 
Brij Bhushan Sharan Singh, Brij Bhushan Sharan Singh Case, Brij Bhushan Sharan Singh WFI, WFI President Sexual Harassment, Indian Wrestlers Protest, Brij Bhushan Criminal Records, Rakesh Tikait, Kapil Sibal

Wrestlers Protest in Delhi: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार रात झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बहन विनेश फोगाट का सपोर्ट करने पहुंचे दुष्यंत का सिर फट गया। रेसलर साक्षी मलिक और विनेश ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की। जिसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया।

इस दौरान एक दूसरा पहलवान राहुल यादव भी घायल हुआ, जिसे देर रात हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हंगामे के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर रेसलर्स लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।

इस घटना के थोड़ी देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आपबीती सुनाते हुए विनेश और साक्षी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि, क्या यही दिन देखने के लिए मेडल लेकर आए थे।

अपडेट्स...

  • बजरंग पूनिया ने गृह मंत्रालय को चिट्‌ठी लिखकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही वीडियो जारी कर लोगों से सुबह 6 बजे तक जंतर-मंतर न आने की अपील की है।
  • विनेश ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बुधवार रात पुलिस से हुई झड़प को लेकर लिखित शिकायत दी है।
  • जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, AAP नेता सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
  • बजरंग की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की। उन्होंने लिखा- आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ये फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे। जिन्हें धरना स्थल पर ले जाने पर विवाद हुआ।

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ये फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे। जिन्हें धरना स्थल पर ले जाने पर विवाद हुआ।

पहले पढ़िए दोनों पक्षों ने क्या कहा...

रेसलर्स बोले- हमने खाना भी नहीं खाया था, पुलिस ने बर्बरता की : विनेश ने मीडिया से पूरी घटना बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई पर हमला किया। एक अस्पताल में है। जबकि दूसरा घायल पहलवान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।विनेश ने रोते हुए कहा- क्या इसी दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। जिस बृजभूषण के खिलाफ हम संघर्ष कर रहे हैं, वह आज सुकून से सो रहा है। जबकि हम यहां पर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। अभी तक हमने खाना भी नहीं खाया और पुलिस बर्बरता कर रही है।

दिल्ली पुलिस बोली- मामूली विवाद हुआ था : दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने देर रात जारी बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें 2 लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

बजरंग ने कहा कि पुलिस हमारे खिलाफ ताकत का इस्तेमाल कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।

बजरंग ने कहा कि पुलिस हमारे खिलाफ ताकत का इस्तेमाल कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।

लाठीचार्ज में घायल विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत, इन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है।

लाठीचार्ज में घायल विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत, इन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है।

पुलिस के साथ झड़प और दो लोगों के घायल हाेने के बाद रेसलर साक्षी मलिक खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

पुलिस के साथ झड़प और दो लोगों के घायल हाेने के बाद रेसलर साक्षी मलिक खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

हंगामे के बाद धरना स्थल पर लोग पहुंचने शुरू हुए तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।

हंगामे के बाद धरना स्थल पर लोग पहुंचने शुरू हुए तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।

महिला पहलवानों से गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ विवाद
साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत मलिक ने फेसबुक लाइव किया। जिसमें बताया कि रात करीब 10:45 बजे विनेश बहन संगीता के साथ कुछ दूर बेड लेने जा रही थीं। तभी वहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करते हुए कीचड़ में साेने कहा। विरोध करने पर पुलिस-पहलवानों में बहस शुरू हो गई। बीच-बचाव में विनेश के भाई समेत बाकी पहलवान आ गए। इसी बीच पुलिस ने विनेश के भाई के सिर पर डंडा मार दिया।

विरोध इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। साथियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहलवानों ने भारत माता की जय... वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।

बजरंग बोले- जो पदक हमने जीते सरकार को लौटा देंगे
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है- "जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को लौटा देंगे। अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए।दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। इसे कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है।"

पहलवानों से पुलिस की झड़प पर किसने क्या कहा...

  • कांगेस का ट्वीट- ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा। हमें कई मेडल लाकर दिए। आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?
  • किसान नेता राकेश टिकैत -पहलवानों के धरने पर दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। पूरा देश न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है।
  • भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद- आंदोलन को बदनाम नहीं कर पाए तो अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है आपकी पुलिस, लेकिन याद रहें इन बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री जी, देश की बेटियों को इंसाफ की जगह लाठियों से पिटवाना आपको बहुत भारी पड़ेगा।
  • लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल- हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा। पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करना चाहिए।