Janta Time

Hero Splendor Plus में लगी इलेक्ट्रिक किट, पेट्रोल खर्च बचेगा, जानिए कीमत

 | 
Hero Splendor Plus EV conversion kit

Hero Splendor Plus EV conversion kit Price Battery Range: भारत में पेट्रोल की कीमत बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है और बीते 2 साल में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च की है।

हालांकि, हीरो स्प्लेंडर प्लस निर्विवाद रूप से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है, जिसे हर महीने लाखों लोग खरीदते हैं। अब स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक किट लगाकर इसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली किट भी आ गई है।

जो लोग हीरो स्प्लेंडर में लगने वाले पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए विकल्प है कि वह अपनी फेवरेट बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर खर्च कम कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिली हुई है।

कितना आएगा खर्च और कितनी रेंज मिलेगी?

Hero Splendor EV conversion kit महाराष्ट्र के ठाणे स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 द्वारा लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये है। इसपर आपको 6000 रुपये से ज्यादा जीएसटी भी लग जाएंगे। इसके साथ ही आपको बैटरी कॉस्ट अलग से देना होगा। कुल मिलाकर ईवी कन्वर्जन किट और बैटरी का खर्च करीब एक लाख रुपये हो जाएगा। आपके हीरो स्प्लेंडर प्लस का खर्च तो है ही।

ऐसे में हीरो स्प्लेंडर प्लस की इलेक्ट्रिक किट के साथ कीमत अच्छी खासी पड़ जाएगी। गोगोए1 इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी भी दे रही है। वहीं, कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर से ज्यादा चला सकते हैं।

आपको बता दें कि फिलहाल भारत में बीते दो साल में टॉप सेलिंग रिवॉल्ट आरवी400 के साथ ही टॉर्क क्रैटॉस, ओबेन रोर, होप ऑक्सो, मैटर ऐरा, कोमाकी रेंजर समेत कई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई हैं और इनकी खूब बिक्री भी हो रही है। ऐसे में लोगों के सामने स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने जो इलेक्ट्रिक किट का ऑप्शन रखा है, वो भी खर्चीला है। कंपनी 1.45 लाख में रीफर्बिश्ड स्प्लेंडर, सीडी डीलक्स और सीडी डॉन को इलेक्ट्रिक किट से लैस करके बेच रही है और इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।